Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mirzapur Webseries: मिर्जापुर सीजन 3 में नजर नहीं आएंग मुन्ना भैय्या उर्फ दिवेंदु, बताई वजह

Mirzapur Webseries: मिर्जापुर सीजन 3 में नजर नहीं आएंग मुन्ना भैय्या उर्फ दिवेंदु, बताई वजह

Mirzapur Webseries: मिर्जापुर वेब सीरीज को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है. मिर्जापुर ओटीटी प्लेटफार्म पर अभी तक की सबसे मशहूर वेब सीरीज में से एक है. देश के दक्षिणी राज्य आंन्ध्र प्रदेश के लोगों के बीच भी मिर्जापुर बहुत ज्यादा फेमस है . इस वेब सीरीज के बाद मुन्ना भाई का किरदार निभाने वाले […]

Mirzapur Webseries: Munna Bhaiyya aka Divendu will not be seen in Mirzapur Season 3, reason given
inkhbar News
  • Last Updated: April 7, 2024 21:23:25 IST

Mirzapur Webseries: मिर्जापुर वेब सीरीज को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है. मिर्जापुर ओटीटी प्लेटफार्म पर अभी तक की सबसे मशहूर वेब सीरीज में से एक है. देश के दक्षिणी राज्य आंन्ध्र प्रदेश के लोगों के बीच भी मिर्जापुर बहुत ज्यादा फेमस है . इस वेब सीरीज के बाद मुन्ना भाई का किरदार निभाने वाले एक्टर दिव्येंदु शर्मा का फैन बेस काफी बढ़ा था. इसी साल 2024 में मिर्जापुर का तीसरा सीजन आने वाला है और फैन्स अभी से इस सीरीज के तीसरे पार्ट के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इस सीरीज को लेकर एक अपडेट आई जिसके बाद फैन्स का उत्साह थोड़ा कम हो सकता है. अभी तक इस सीरीज पर मिली जानकारी के मुताबिक दिव्येंदु मिर्जापुर 3 का हिस्सा नहीं होंगे.

मिर्जापुर पार्ट 3 में नहीं दिखेंगे मुन्ना भैय्या

हाल में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में दिव्येंदु ने बताया कि वे मिर्जापुर 3 में नहीं दिखाई देंगे. यह खबर उनके फैन्स के बीच पहुंचते ही मुन्ना भैया के फैन्स काफी निराश हो गए हैं. अपने इंटरव्यू में दिव्येंदु ने खुद बताया कि वे इस सीजन का पार्ट क्यों नहीं हैं. इंटरव्यू में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि डार्क कैरेक्टर उनकी पर्सनैलिटी पर काफी असर डाल रहा है.

घुटन महसूस करते थे दिव्येंदु

सीरीज में अदा किए गए अपने किरदार को लेकर दिव्येंदु ने कहा कि लोगों को किसी किरदार की गहराई में जाकर अति-रोमांटिक नहीं होना चाहिए. मुन्ना भैय्या के नाम से फेमस दिव्येंदु ने कहा कि मुन्ना भैया का किरदार निभाते समय उन्हें कई बार घुटन महसूस होती थी. दिव्येंदु के मुताबिक वो किरदार कितने डार्क हैं ये एक्टर्स उनसे बाहर आने के बाद ही समझ पाते हैं.

कैरेक्टर ने बदला दिव्येंदु का स्वभाव

इंटरव्यू के दौरान ही दिव्येंदु ने कहा कि, ‘कई बार मैं चीजों पर अलग तरह से रिएक्ट कर देता था. जिसके बाद मेरी वाइफ मुझसे कहती थी तुम ऐसे रिएक्ट क्यों कर रहे हो’. आपको बता दें कि मुन्ना भैया उर्फ दिव्येंदु शर्मा हमेशा से ही एक्टिंग फील्ड में आना चाहते थे. मुन्ना भैय्या के नाम से फेमस दिव्येंदु को पहली बार प्यार का पंचनामा नामक फिल्म में देखा गया था, जिसमें उनके काम को लोगों ने काफी पसंद किया था.