Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मिस यूनिवर्स के स्टेज पर बाल-बाल बचीं हरनाज, फिसला पैर वीडियो वायरल

मिस यूनिवर्स के स्टेज पर बाल-बाल बचीं हरनाज, फिसला पैर वीडियो वायरल

मुंबई: 71वां मिस यूनिवर्स का खिताब USA की आर बॉनी गैब्रिएल ने अपने नाम किया है। इस खास मौके पर उन्हें क्राउन पहनाने के लिए पिछले साल की मिस यूनिवर्स की विनर उर्फ़ भारत की हरनाज संधू पहुंची। एक बार फिर उसी स्टेज पर जाते ही हरनाज भावुक होती नजर आई। इस दौरान हरनाज अपने […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2023 19:35:10 IST

मुंबई: 71वां मिस यूनिवर्स का खिताब USA की आर बॉनी गैब्रिएल ने अपने नाम किया है। इस खास मौके पर उन्हें क्राउन पहनाने के लिए पिछले साल की मिस यूनिवर्स की विनर उर्फ़ भारत की हरनाज संधू पहुंची। एक बार फिर उसी स्टेज पर जाते ही हरनाज भावुक होती नजर आई। इस दौरान हरनाज अपने आंसू रोक नहीं पाईं। बता दें, मिस यूनिवर्स के रूप में हरनाज संधू की ये लास्ट वॉक थीं। इस दौरान स्टेज पर उनका पैर लड़खड़ाता हुआ भी नजर आया। इस समय का उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में वो गिरते-गिरते बचती दिख रही हैं।

ऐसे गिरी अभिनेत्री

हरनाज संधू ने स्टेज पर पहुंचकर सबसे पहले दर्शकों को नमस्ते किया। वॉक करने के दौरान संधू लड़खड़ाती हुई भी नजर आई, लेकिन जल्दी उन्होंने खुद को संभाल भी लिया। मिस यूनिवर्स के ऑफिशियल अकाउंट से संधू का ये वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया था – ”आंसुओं को रोक लीजिए क्योंकि हरनाज कौर मिस यूनिवर्स के तौर पर आखिरी बार स्टेज संभालती दिखेंगी।

ऐसा था ऑउटफिट

मिस यूनिवर्स 2023 के स्टेज पर फाइनल वॉक करते हुए हरनाज संधू काफी भावुक नजर आई। संधू ने अपने आंसुओं को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन वो उन्हें बहने से रोक नहीं पाई। मिस यूनिवर्स के रूप में मंच पर वॉक करने के लिए हरनाज यूनिक गाउन में नजर आई थीं। इस मौके पर सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में आया अभिनेत्री का गाउन, जिसपर सुष्मिता सेन का 1994 का पेजेंट- विनर का मोमेंट डिजिटली डिजाइन किया गया हुआ था। इसके अलावा लारा दत्ता की भी तस्वीर नजर आई। संधू के इस अंदाज को देख भारतीय दर्शक भी चौंक गए।

दर्शकों को किया नमस्ते

हरनाज संधू ने स्टेज पर पहुंचकर सबसे पहले दर्शकों को नमस्ते किया। वॉक करने के दौरान संधू लड़खड़ाती हुई भी नजर आई, लेकिन जल्दी उन्होंने खुद को संभाल भी लिया। मिस यूनिवर्स के ऑफिशियल अकाउंट से संधू का ये वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया था – ”आंसुओं को रोक लीजिए क्योंकि हरनाज कौर मिस यूनिवर्स के तौर पर आखिरी बार स्टेज संभालती दिखेंगी।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव