Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Miss World 2021: सालों बाद पोलैंड को मिली अपनी मिस वर्ल्ड, भारत की मनसा को मिला ये स्थान

Miss World 2021: सालों बाद पोलैंड को मिली अपनी मिस वर्ल्ड, भारत की मनसा को मिला ये स्थान

Miss World 2021: नई दिल्ली, 17 मार्च को पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का ने ‘मिस वर्ल्ड’ 2021 (Miss World 2021) का खिताब अपने नाम किया. आखिरी बार साल 1989 में पोलैंड ने मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता था, इसके बाद अब पोलैंड को अपनी मिस वर्ल्ड मिली है, पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का ने ये खिताब अपने […]

Miss World 2021
inkhbar News
  • Last Updated: March 17, 2022 16:44:00 IST

Miss World 2021:

नई दिल्ली, 17 मार्च को पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का ने ‘मिस वर्ल्ड’ 2021 (Miss World 2021) का खिताब अपने नाम किया. आखिरी बार साल 1989 में पोलैंड ने मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता था, इसके बाद अब पोलैंड को अपनी मिस वर्ल्ड मिली है, पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का ने ये खिताब अपने नाम किया. बुधवार को पुर्तो रिको के कोका-कोला म्यूजिक हॉल में ‘मिस वर्ल्ड’ के 70वें संस्करण का आयोजन किया गया. मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता में भारत की मनसा 11वें स्थान पर रहीं.

मिस वर्ल्ड बनने के बाद क्या बोली बिलावस्का

पोलैंड की बिलावस्का ने ‘मिस वर्ल्ड’ 2021 का ताज अपने नाम करने के बाद अपने भावों को समेटते हुए बोलीं, ‘‘ अपना नाम सुनकर मैं स्तब्ध रह गई थी, मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि मैं मिस वर्ल्ड चुनी गई हूँ, मैं मिस वर्ल्ड का ताज पहनकर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रही हूं…. मैं पुर्तो रिको में बिताए इन शानदार दिनों को कभी नहीं भूल सकती, ये मुझे ज़िंदगी भर याद रहेंगे. ’’

गौरतलब है, पोलैंड ने दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले साल 1989 में एनेता क्रेगलिका ने देश के लिए ‘मिस वर्ल्ड’ का ये खिताब अपने नाम किया था.

वहीं, मिस वर्ल्ड की इस प्रतियोगिता में भारतीय-अमेरिकी ‘मिस यूएसए’ श्री सैनी प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर और कोटे डी आइवर की ओलिविया येस तीसरे स्थान पर रहीं.

वैसे तो दुनियाभर में ऐसी कई सौंदर्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, लेकिन वैश्विक स्तर पर कवरेज के कारण केवल चार को ही सबसे प्रतिष्ठित माना जाता हैं. ये हैं– मिस वर्ल्ड, मिस यूनिवर्स, मिस अर्थ और मिस इंटरनेशनल, ये चार प्रतियोगिताएं वैश्विक स्तर प्रतिष्ठित मानें जाते हैं.

यह भी पढ़ें:

Japan Earthquake: जापान में 7.3 तीव्रता का भूकंप, 20 लाख घर अंधेरे में डूबे, बुलेट ट्रेन पटरी से उतरी