Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की विश पूरी करेंगे आमिर खान ?

क्या मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की विश पूरी करेंगे आमिर खान ?

आमिर खान के चाहने वालों की लिस्ट में एक नाम मिस वर्ड मानुषी छिल्लर का जुड़ गया है. जी हां मानुषी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी दिली इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वो आमिर खान के साथ काम करना चाहती हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो आमिर की फिल्मों और उनको किरदार की मुरीद हैं. अब देखना है कि आमिर मानुषी की इस ख्वाहिश का क्या जवाब देते हैं.

Miss world Manushi chillar
inkhbar News
  • Last Updated: November 19, 2017 16:48:04 IST

नई दिल्ली। मिस वर्ड का ताज अपने नाम करने वाली मानुषी छिल्लर के फेवरेट स्टार रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा हैं, लेकिन उन्होंने इनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर नहीं की. अब आप सोच रहे होंगे कि वो कौन सा खुशनसीब स्टार है किसके साथ मानुषी काम करना चाहती हैं. तो चलिए बात को इधर-उधर न घुमाते हुए हम खुलासा कर ही देते हैं कि वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हैं. अब आप सोच में पड़ गए होंगे कि आमिर ही क्यों, तो चलिए इस बात का भी कर देते हैं खुलासा कि वो आमिर के साथ ही क्यों काम करना चाहती हैं.

दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान मानुषी ने अपनी इस दिली इच्छा जाहिर की कि वो आमिर के साथ काम करना चाहती हैं. मानुषी को आमिर कि फिल्में और उनका किरदार काफी पसंद आता है. इतना ही नहीं उन्हें लगता है कि आमिर की फिल्में लोगों के दिलों को छू जाती है. तो लीजिए आमिर, आपके फैंस की लिस्ट में एक और नाम मानुषी का जुड़ भी गया है.  

बता दें कि हरियाणा की रहने वाली मानुषी ने दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल से पढ़ाई पूरी की है. जून 2017 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. मानुषी को सजने-संवरने के साथ डांस, म्यूजिक, कविताएं लिखने, नई-नई ड्रेस पहनने, मैगजीन पढ़ने और पेंटिंग बनाने का बहुत शौक है. अब मिस वर्ड का खिलाफ जितने के बाद हर किसी की नजर मानुषी पर है कि उनका अब अगला कदम किस ओर बढ़ेगा. क्या वो बॉलीवुड का रुख करेंगी या फिर अपने मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने में जुट जाएंगी. हालांकि जिस तरह से उन्होंने आमिर के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की है, उससे तो हम यही अनुमान लगाया जा सकता है कि वो जल्द ही बॉलीवुड का रुख कर सकती है.

अब सवाल ये उठता है कि आमिर मनुषी के साथ काम करने की इच्छा जाहिर करते हैं या नहीं. आपको याद दिला दें कि आमिर ने पहले सनी लियोन को उनके साथ काम करने का आश्वासन दिया था जब सनी ने उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी. अब जनाब आमिर ने सनी के साथ ही किया वादा पूरा नहीं किया है को भला कैसे कहें कि वो मानुषी के साथ काम करने के लिए समय निकाल पाएंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि आमिर मानुषी की ये दिली ख्वाहिश कब और कैसे पूरी करते हैं.

Miss World 2017: मानुषी के सिर पर सजा मिस वर्ल्ड का ताज, ट्विटर से फेसबुक तक लगा बधाइयों का तांता

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर: मानुषी के इस जवाब ने उन्हें दिला दिया विश्व सुंदरी का खिताब

Tags