Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मिशन मजनू की स्क्रीनिंग पर Rashmika mandana को फैंस से क्यों मांगनी पड़ी माफ़ी ?

मिशन मजनू की स्क्रीनिंग पर Rashmika mandana को फैंस से क्यों मांगनी पड़ी माफ़ी ?

मुंबई: इन दिनों रश्मिका मंदाना और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी अपकमिंग फिल्म “मिशन मजनू” को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। वहीं मंगलवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट के अलावा कई सेलेब्स शामिल हुए। इस दौरान रश्मिका मंदाना मिशन मजनू’ के स्क्रीनिंग वेन्यू के बाहर फैन से माफी मांगती […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2023 17:05:51 IST

मुंबई: इन दिनों रश्मिका मंदाना और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी अपकमिंग फिल्म “मिशन मजनू” को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। वहीं मंगलवार को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट के अलावा कई सेलेब्स शामिल हुए। इस दौरान रश्मिका मंदाना मिशन मजनू’ के स्क्रीनिंग वेन्यू के बाहर फैन से माफी मांगती हुई दिखीं।

क्यों मांगी माफ़ी

‘मिशन मजनू’ की स्क्रीनिंग में रश्मिका अपने को-एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​के साथ नजर आई। वहीं स्क्रीनिंग में कियारा आडवाणी और करण जौहर ने भी शिरकत दी। जैसे ही रश्मिका मंदाना वेन्यू पर पहुंचीं तो उन्हें भीड़ ने घेर लिया। एक पैपराज़ी ने उनका एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो वेन्यू से निकल कर कार में जाते हुए दिख रही हैं। इस दौरान अभिनेत्री की कार भीड़ से निकलने की कोशिश करती हुई नजर आई। एक्ट्रेस के ड्राइवर ने भीड़ से बचना चाहा लेकिन रश्मिका को पैपराज़ी और फैंस की चिंता थी। इस दौरान अभिनेत्री को फैंस से माफ़ी मांगते हुई देखा गया।

सिंपल लुक में दिखीं एक्ट्रेस

‘मिशन मजनू’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए रश्मिका कैजुअल आउटफिट में नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने ब्लू स्लीवलेस क्रॉप टॉप पहना हुआ था। जिसे उन्होंने ग्रीन कलर की पैंट के साथ पेयर किया था। उनका ये सिंपल लुक फैंस को बेहद पसंद आया।

फिल्म का टीजर

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म मिशन मजनू का जबरदस्त टीजर फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची ने किया है। फिल्म 20 जनवरी 2023 के दिन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है। बता दें कि इस फिल्म में सिद्धार्थ पहली बार एक स्पाई का किरदार में नजर आएँगे। जिसके लिए वो बेहद उत्सुक भी हैं। यह फिल्म एक रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है, ऐसे में सिद्धार्थ को भारतीय एजेंट के किरदार में देखना शानदार होगा। वहीं रश्मिका मंदाना भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखेंगी। टीज़र के एक सीन में एक्ट्रेस वेडिंग आउटफिट में दिखीं। वहीं आपको बता दें, ये अभिनेत्री की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है इससे पहले वो गुडबाय में नजर आई थी।

ये हैं फिल्म की टीम

इस फिल्म में सिद्धार्थ- रश्मिका के अलावा कुमुद मिश्रा, परमीत सेठी, शारिब हाशमी, मीर सरवर और जाकिर हुसैन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। दर्शक भी इस फिल्म को देखने के बेताब है। वहीं रश्मिका और सिद्धार्थ की जोड़ी देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव