Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mission Mangal Release Date: अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू की फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को होगी रिलीज, सिनेमाघर हो सकते हैं हाउसफुल

Mission Mangal Release Date: अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू की फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को होगी रिलीज, सिनेमाघर हो सकते हैं हाउसफुल

Mission Mangal Release Date: 15 अगस्त के दिन अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल रिलीज हो रही है. जिसमें अक्षय कुमार और बिद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा, नजर आएंगी. इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Mission Mangal Release Date
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2019 16:36:54 IST

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. 73वें स्वतंत्रता दिवस यानी की 15 अगस्त के दिन जहां देश भर झंडा फहराया जाएंगा, देश के प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले से भाषण दे रहे होंगे तो वहीं दूसरी तरफ भारत की एक बड़ी कामयाबी भारत को मंगल ग्रह पर भेजने पर आधारित फिल्म मिशन मंगल रिलीज होगी. ये फिल्म भारत के लिए अहम होगा क्योंकि 15 अगस्त के दिन दो जश्न मनाए जाएंगे एक तरफ देश की आजादी का 73वां साल तो भारत को मंगल ग्रह पर जाने की कामयाबी को याद किया जाएगा. ये दिन काफी खास होने वाला है. इस फिल्म को लेकर फिल्म के हीरो अक्षय कुमार ने भी कहा था कि ये उन वैज्ञानिकों के लिए सम्मान है जिन्होंने इस कामयाबी में इतनी मेहनत की.

फिल्म मिशन मंगल में अक्षय कुमार के साथ-साथ सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, विद्या बालन कृति कुलारी नजर आएंगी फिल्म में लड़कियों की मेहनत को दिखाया गया है. फिल्म से पहले मिशन मंगल का ट्रेलर रिलीज किया गया. जिसमें अक्षय कुमार एक साइंटिस्ट का रोल प्ले कर रहे हैं. ट्रेलर को अच्छा खासा रेस्पॉन्स मिला था. कलाकारों की मेहनत काफी अच्छी तरह से दिख रही रही थी.

फिल्म रिलीज से पहले फिल्म के कलाकार फिल्म के प्रमोशन में लगे हैं. हाल ही में अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने फिल्म में एक वैज्ञानिक के रोल के बारे में बताया था. वहीं फिल्म की लेडी कलाकार आज यानी 10 अगस्त को ट्विटर पर लाइव आकर अपने फैन्स के सवालों के जवाब दे रही थीं. फिल्म की कहानी जैसा कि आप जानते हैं. भारत को मंगल ग्रह पर भेजने के लिए वैज्ञानिकों ने कितनी मेहनत की थी इसपर आधारित है.

https://www.instagram.com/p/B0VBN7fARKX/

https://www.instagram.com/p/B0EL9iQgi-3/

Mission Mangal New Trailer Released, Watch Video: मिशन मंगल का दूसरा दमदार ट्रेलर रिलीज, विद्या बालन के हुनर के मुरीद हुए अक्षय कुमार

Mission Mangal Batla House Film Promotion Photo: 15 अगस्त को मिशन मंगल और बाटला हाउस के क्लैश से पहले फिल्म के प्रमोशन के दौरान जॉन अब्राहम संग अक्षय कुमार की दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग

Tags