Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mohit Raina on Mouni Roy: मोहित रैना इस साल के अंत में करेंगे शादी, मौनी रॉय संग अफेयर की खबरों पर अपने इस बयान से लगाया विराम

Mohit Raina on Mouni Roy: मोहित रैना इस साल के अंत में करेंगे शादी, मौनी रॉय संग अफेयर की खबरों पर अपने इस बयान से लगाया विराम

Mohit Raina on Mouni Roy: मोहित रैना इस साल के अंत में करेंगे शादी. जब मोहित से ये पूछा गया कि कि क्या वो लकी गर्ल मौनी रॉय हैं तो उन्होंने ये साफ कर दिया कि नहीं वो मौनी से नहीं किसी और से शादी कर रहे हैं. मौनी रॉय को मोहित रैना ने एक बहुत ही अच्छा को- स्टार बताया.

Mohit Raina on Mouni Roy
inkhbar News
  • Last Updated: February 16, 2019 14:19:53 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देवो के देव, महादेव फेम मोहित रैना बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. मोहित रैना ने इस एलान के साथ ही ये भी साफ किया कि नागिन फेम मौनी रॉय के साथ वो कभी भी रिलेशनशिप में थे ही नहीं. दरअसल लंबे वक्त से मोहित रैना और मौनी रॉय के अफेयर के किस्से सुनने में आते रहें हैं. जब भी दोनों को एक साथ देखा जाता खबरें यही होती कि मोहित और मौनी रॉय एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हलांकि कभी भी मोहित रैना और मौनी रॉय ने खुलकर अपने रिलेशन की बात नहीं की है, और अब मोहित रैना ने अपनी शादी का एलान कर उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है.

मोहित रैना ने कहा है कि कि इस साल के अंत तक वो शादी के बंधन में बंध जाएंगे. जब मोहित से ये पूछा गया कि कि क्या वो लकी गर्ल मौनी रॉय हैं तो उन्होंने ये साफ कर दिया कि नहीं वो मौनी से नहीं किसी और से शादी कर रहे हैं. मौनी रॉय को मोहित रैना ने एक बहुत ही अच्छा को- स्टार बताया. उन्होंने कहा कि मौनी बहुत अच्छा काम कर रहीं हैं और उनकी शुभकामनाएं उनके साथ है.

https://www.youtube.com/watch?v=7dP7z1RYSY0

अपनी शादी के बारें में बताते हुए उरी स्टार मोहित रैना ने कहा कि जब शादी उपरवाले की मर्जी से तय होती है. फिल्मी कहानियों की तरह इसकी कोई स्क्रिप्ट नहीं होती, जब जैसे होनी होती है वैसे ही होती है. मोहित रैना हाल में आई बहुचर्चित फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक में नजर आएं हैं. फिल्म उरी में उनके काम को काफी सराहा गया है.

Mohit Raina on TV Serial: फीमेल फैंस के लिए बड़ा झटका, अब कभी टीवी पर वापसी नहीं करेंगे भगवान शिव के रोल से सुर्खियां बटोरने वाले मोहित रैना

‘लाल इश्क’ पर ‘ब्रह्मास्त्र’ एक्ट्रेस मोनी रॉय का बेहतरीन डांस क्या आपने देखा

https://www.instagram.com/p/Btv_X8-BIfg/

https://www.instagram.com/p/Bsuc0j8AawN/

Tags