Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मोनालिसा ने समंदर किनारे डीप नेक लाइन ड्रेस में दिए ये पोज, तस्वीर देख फैंस बोले- हाय गर्मी

मोनालिसा ने समंदर किनारे डीप नेक लाइन ड्रेस में दिए ये पोज, तस्वीर देख फैंस बोले- हाय गर्मी

Monalisa bold pose  नई दिल्ली .  Monalisa bold pose  भोजपुरी सिनेमा जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस मोनालिसा कभी अपने गानो की वीडियो से तो कभी अपने हॉट फोटोज से फैंस का दिल जीतती है. मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और समय समय पर तस्वीरों से लोगो को एंटरटेन करती रहती है. भोजपुरी सिनेमा जगत […]

मोनालिसा ने समंदर किनारे डीप नेक लाइन ड्रेस में दिए ये पोज, तस्वीर देख फैंस बोले- हाय गर्मी
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2021 17:24:05 IST

Monalisa bold pose 

नई दिल्ली .  Monalisa bold pose  भोजपुरी सिनेमा जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस मोनालिसा कभी अपने गानो की वीडियो से तो कभी अपने हॉट फोटोज से फैंस का दिल जीतती है. मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और समय समय पर तस्वीरों से लोगो को एंटरटेन करती रहती है. भोजपुरी सिनेमा जगत की फेमस एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेताब रहते है और उनसे मिलने का हर प्रयास करते है. बता दें मोनालिसा के दुनिभर में करोड़ो फैंस है जो उनके हॉट गानो और ठुमको के दीवाने है.

Inkhabar

कुछ दिन पहले जहां एकओर मोनालिसा क्रिसमस के त्यौहार को लेकर उत्साहित थी तो वहीँ अब एक्ट्रेस न्यू ईयर को लेकर एक अलग मूड में दिख रही है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिनमें उन्होंने डीप नैक लाइन ड्रेस पहनी हुई है. इन फोटोज में मोनालिसा एक अलग अंदाज और हॉट लुक में दिखाई दे रही है.

Inkhabar

 

एक्ट्रेस की फोटो पर जबरदस्त रिएक्शन

एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-”साल 2021 का आखिरी बुधवार मुझे इन थ्रोबैक डे की याद दिला रहा है. 2022 का काउंटडाउन शुरू हो गया है और दो दिन में उसका स्वागत करने जा रहे हैं.” इस कैप्शन से साफ़ है कि मोनालिसा की सभी फोटोज पुरानी है, और वे अपने पुराने दिन याद कर रही है. वहीँ उनकी इस तस्वीर पर उनके फैंस ने जबरदस्त रिएक्शन दिया और चार घंटो में एक्ट्रेस की फोटोज पर 40,000 हजार से अधिक लाइक और हजारो की तादात में कमैंट्स की बाढ़ आ गई. कुछ लोगों ने एक्ट्रेस की फोटोज को अच्छा बताया तो वही कुछ लोगों ने उन्हें इस तरह की ड्रेस ना पहने की सलाह दी.

यह भी पढ़े;

Malegaon Blast : मालेगांव विस्फोट के गवाह के बयान से मामले में नया मोड़, आरएसएस नेता बोले मनमोहन, सोनिया माफी मांगें

UP Assembly Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 चुनाव आयोग ने तय किया लंच-डिनर का भी रेट