Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bhojpuri Cinema : Vikrant Singh Rajpoot ने ये किससे कर ली शादी ! अब क्या करेंगी Monalisa?…

Bhojpuri Cinema : Vikrant Singh Rajpoot ने ये किससे कर ली शादी ! अब क्या करेंगी Monalisa?…

नई दिल्ली : New Delhi Monalisa Husband Wedding pics : भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा Monalisa और अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत Vikrant Singh Rajpoot को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर विक्रांत Vikrant Singh Rajpoot की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें वे किसी और से शादी करते […]

मोनालिसा के हस्बैण्ड ने दूसरी एक्ट्रेस से रचाई शादी!
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2022 12:26:12 IST

नई दिल्ली : New Delhi

Monalisa Husband Wedding pics : भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा Monalisa और अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत Vikrant Singh Rajpoot को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर विक्रांत Vikrant Singh Rajpoot की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें वे किसी और से शादी करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं लोग भी उन्हें बधाई देते भी नजर आ रहे हैं.

Inkhabar

आपको बता दें मोनालिसा Monalisa और विक्रांत Vikrant Singh Rajpoot साल 2017 में ही बिग बॉस के सेट पर शादी के फेरे ले चुके हैं. लेकिन वायरल हो रही इन तस्वीरों से लोगों को ऐसा लग रहा है. कि विक्रांत Vikrant Singh Rajpoot  ने अपनी चार साल पुरानी शादी तोड़ दी है.

Inkhabar

दरअसल वायरल हो रही इन तस्वीरों को विक्रांत Vikrant Singh Rajpoot ने खुद ही शेयर किया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों दूल्हा और दूल्हन की पोशाक पहने हुए हैं. और किसी अन्य एक्ट्रेस के साथ 7 फेरे लेते नजर आ रहे हैं.

Inkhabar

विक्रांत Vikrant Singh Rajpoot ने इन फोटोज़ को शेयर करने के बाद कैप्शन में लिखा कि ऑन सेट मजधार डायरेक्टर आलोक मनोज प्रोड्यूसर minilives studios.

उसके बाद फिर देखना क्या उनकी इस पोस्ट के बाद इंस्टाग्राम पर बधाई देने वालों का तांता शुरू हो गया

Inkhabar

लेकिन मैं आपको यहां एक बात साफ कर दूं, कि विक्रांत सिंह राजपूत Vikrant Singh Rajpoot  ने मोनालिसा के साथ अपनी चार साल पुरानी शादी नहीं तोड़ी है. और न ही किसी अन्य के साथ शादी रचाई है. सिर्फ उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो कि फिल्मी सेट पर शूटिंग के दौरान की हैं. और इन तस्वीरों को उन्होने खुद ही शेयर किया है.

Inkhabar

ये फोटो मजधार फिल्म के सेट की है. जहां वो शूटिंग को खूब एन्ज्वॉय कर रहे हैं.

Inkhabar

इस फिल्म में विक्रांत Vikrant Singh Rajpoot  एक्ट्रेस रूपा मिश्रा Rupa Mishra  के साथ नजर आएंगे. शादी के जोड़े में वायरल हो रही तस्वीरों में उनकी पत्नी का रोल कर रहीं रूपा मिश्रा हैं.

Inkhabar

इसके अलावा विक्रांत Vikrant Singh Rajpoot  रेस फिल्म में भी अहम किरदार निभाएंगे. इस फिल्म में उनके साथ अरविंद अकेला उर्फ कल्लू Arvind Akela kallu  भी दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें 

UGC NET Answer Key 2021: यहां देखें यूजीसी नेट का प्रोविजनल आंसर

Tags