Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पैसों के साथ बदली है Mouni Roy की काया, देखें पहले और बाद की तस्वीरें

पैसों के साथ बदली है Mouni Roy की काया, देखें पहले और बाद की तस्वीरें

नई दिल्ली : मौनी रॉय उन हसीनाओं में गिनी जाती हैं जिसने इस इंडस्ट्री में अपने दम पर सब कुछ हासिल किया है. अब बात चाहे टीवी पर काम करने की हो या फिर ब्रह्मास्त्र जैसी बिग बजट मेगा स्टार मूवी में दिखाई देने की. ना सिर्फ फिल्म ब्रह्मास्त्र बल्कि मौनी रॉय ने अपने बॉलीवुड […]

mouni roy transformation
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2022 16:49:03 IST

नई दिल्ली : मौनी रॉय उन हसीनाओं में गिनी जाती हैं जिसने इस इंडस्ट्री में अपने दम पर सब कुछ हासिल किया है. अब बात चाहे टीवी पर काम करने की हो या फिर ब्रह्मास्त्र जैसी बिग बजट मेगा स्टार मूवी में दिखाई देने की. ना सिर्फ फिल्म ब्रह्मास्त्र बल्कि मौनी रॉय ने अपने बॉलीवुड करियर में कई A लिस्ट स्टार के साथ जोड़ी बनाई है. जिसमें राज कुमार राव से लेकर अक्षय कुमार का नाम शामिल है. लेकिन इस दौरान मौनी रॉय की काया भी पलटी. समय के साथ-साथ उनके लुक्स में काफी बदलाव देखा गया. क्या है इसके पीछे की कहानी आइए आपको सुनाते हैं.

क्या मौनी ने करवाई सर्जरी?

साल 2006 में टेलीविज़न धारावाहिक क्योंकि सांस भी कभी बहु थी से अपना करियर शुरू करने वाली मौनी रॉय आज काफी बदल गई हैं. उन्होंने ना सिर्फ करियर बल्कि अपने लुक्स को लेकर भी काफी बदलाव किए हैं. इंटरनेट पर उनकी पहले और बाद की तस्वीरें काफी वायरल भी होती रहती हैं. उनका ट्रांसफॉर्मेशन काफी ज़्यादा हैरान कर देने वाला है. अपने 16 साल के करियर में उन्होंने खुद को पूरी तरह बदल दिया. समय के साथ-साथ वो इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों की लिस्ट में आ गईं. आइए आज एक नज़र उनके ट्रांसफॉर्मेशन पर डालते हैं.

इतनी बदल गई अभिनेत्री

पूरी इंडस्ट्री में उनके लुक्स को लेकर चर्चा रहती है. इसके अलावा एक चर्चा उनकी सर्जरी को लेकर भी रहती है. हालांकि आज तक उन्होंने इसपर खुलकर बात नहीं की है लेकिन इंडस्ट्री में इस बात की खबरें हर ओर रहती हैं कि उन्होंने साल दर साल खूबसूरत बनने के लिए कई सर्जरी करवाई हैं. अब ये बात कितनी सच है इसका कोई सबूत नहीं है लेकिन एक बात ये भी सच है कि उन्होंने अपनी फिटनेस से लेकर करियर पर काफी मेहनत भी की है. डेब्यू के बाद से वह भले ही काफी बदल गई हों लेकिन उनकी गिनती ऐसे सितारों में होती है जो अपने करियर में काफी कुछ हासिल कर चुके हैं.

 

‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका