Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर Mouni Roy का छाया प्रिंसेस लुक, ऑउटफिट ने खींचा सबका ध्यान

कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर Mouni Roy का छाया प्रिंसेस लुक, ऑउटफिट ने खींचा सबका ध्यान

मुंबई: टेलीविजन के बाद बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय ने अपने ऑउटफिट से कान्स 2023 में चार चांद लगा दिए है. मौनी रॉय के एक से बढ़कर एक लुक फैंस को काफी पसंद आ रहे है, लेकिन लेटेस्ट लुक की तस्वीरें देख फैंस भी उनकी प्रशंसा कर रहे है. […]

Cannes 2023
inkhbar News
  • Last Updated: May 24, 2023 13:56:45 IST

मुंबई: टेलीविजन के बाद बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखाने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय ने अपने ऑउटफिट से कान्स 2023 में चार चांद लगा दिए है. मौनी रॉय के एक से बढ़कर एक लुक फैंस को काफी पसंद आ रहे है, लेकिन लेटेस्ट लुक की तस्वीरें देख फैंस भी उनकी प्रशंसा कर रहे है. जिसमें वह प्रिंसेस अवतार में नजर आ रही हैं. कान्स से इन लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर करने के बाद हर तरफ मौनी रॉय की चर्चा हो रही है.

Cannes 2023: रेड कार्पेट पर प्रिंसेस बनकर उतरी मौनी रॉय, ऑफ शोल्डर गाउन में  दिखाईं दिलकश अदाएं | Cannes 2023 Mouni Roy Dressed Like A Princess On The Red  Carpet She Looked

कान्स में छाया मौनी का लुक

दरअसल मौनी रॉय ने कल मंगलवार (23 मई) को दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल कान्स के रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू किया. इस खास इवेंट के लिए मौनी रॉय ने शानदार आइवरी स्ट्रैपलेस गाउन चुना, जिसके साथ Giuseppe Zanotti के स्टिलेटोस और खूबसूरत हेयरस्टाइल से अपने लुक को कम्पलीट किया. इतना ही नहीं कान्स के रेड कार्पेट लुक को और शानदार बनाने के लिए मौनी ने Boucheron का स्टेटमेंट नेक पीस पहना, जो कि एक्ट्रेस के खूबसूरत गाउन के साथ मैच कर रहा था.

Cannes 2023: Mouni Roy dressed as a princess on the red carpet, looked  stunning in an off-shoulder gown

एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें

इस ऑउटफिट की तस्वीरें ब्रह्मास्त्र एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि डेब्यूटेंट. कान्स 2023 रेड कार्पेट पर आज रात. मेरे पास शुक्रिया करने के लिए सबसे प्यारे लोग हैं. इसके साथ ही अभिनेत्री ने अपनी टीम को भी धन्यवाद किया है. इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते ही फैंस और सेलेब्स का रिएक्शन सामने आया है. जहां सेलेब्स ने उन्हें वाह और शुभकामनाएं दी है, तो वहीं दूसरी तरफ फैंस ने कई हार्ट इमोजी के कमेंट किए है.

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी