Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रिलीज़ के तुरंत बाद लीक हुई Mrs Chatterjee Vs Norway, बॉक्स ऑफिस पर पड़ेगा असर

रिलीज़ के तुरंत बाद लीक हुई Mrs Chatterjee Vs Norway, बॉक्स ऑफिस पर पड़ेगा असर

मुंबई: रानी मुख़र्जी बॉलीवुड का वो चेहरा है जिन्हें पर्दे पर देखना हर कोई पसंद करता है।चाहे वो फिल्म मर्दानी हो या हिचकी, रानी केवल नाम से ही नहीं बल्कि एक्टिंग की भी रानी है। उनकी दमदार एक्टिंग हमेशा फैंस का दिल जीत लेती है। अब अभिनेत्री फिर से अभिनय की दुनिया में हंगामा मचाने […]

Mrs Chatterjee Vs Norway
inkhbar News
  • Last Updated: March 17, 2023 22:43:29 IST

मुंबई: रानी मुख़र्जी बॉलीवुड का वो चेहरा है जिन्हें पर्दे पर देखना हर कोई पसंद करता है।चाहे वो फिल्म मर्दानी हो या हिचकी, रानी केवल नाम से ही नहीं बल्कि एक्टिंग की भी रानी है। उनकी दमदार एक्टिंग हमेशा फैंस का दिल जीत लेती है। अब अभिनेत्री फिर से अभिनय की दुनिया में हंगामा मचाने वाली है। दरअसल, उनकी फिल्म Mrs Chatterjee Vs Norway रिलीज़ हो चुकी। फिल्म में रानी ने बहुत अच्छा अभिनय किया है, जिसकी सभी तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं जैसे ही फिल्म रिलीज़ हुई उनके मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, फिल्म रिलीज़ के तुरंत बाद लीक हो गई।

ऑनलाइन लीक हुई फिल्म

एक रिपोर्ट के मुताबिक रानी मुख़र्जी की फिल्म “मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे” फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, मूवीरुलज और अन्य टोरेंट साइट्स पर लीक हो चुकी है। इन साइट्स पर फिल्म फुल एचडी प्रिंट में मौजूद है। अब कोई भी इस फिल्म को फ्री में डाउनलोड करने के बाद देख सकता है। अब इसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ेगा। । आपको बता दें, फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और एम्मे एंटरटेनमेंट ने किया है।

फिल्म की कहानी

मिस्टर और मिसेज चैटर्जी के दो बच्चे होते हैं। दोनों बच्चों को एक दिन नॉर्वे सरकार के अधिकारी अपने साथ ले जाते हैं। उनका कहना होता है कि माता-पिता अपने बच्चों की देखभाल सही से नहीं कर रहे हैं। उनका दावा है कि बच्चों को मां के हाथों से खाना खिलाया जाता है और उनके माथे पर काला टीका लगाया जाएगा।

फिल्म की कहानी रानी के चरित्र के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बच्चों को वापस पाने के लिए नॉर्वे की पूरी सरकार से लड़ जाती है। फिल्म में ये भी बताया गया है कि ये फोस्टर सिस्टम में काम कर रहे अधिकारीयों की रणनीति है, क्योंकि वो जितने ज्यादा बच्चों को फोस्टर सिस्टम में डालते हैं, उतना ज्यादा पैसा कमाते है। ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।

इससे पहले रानी फिल्म ‘बंटी और बबली पार्ट 2’ में दिखी थी। इसके अलावा वह अपने फेमस रोल ‘मर्दानी’ के लिए भी खूब वाहवाही बटोर चुकी हैं। फैंस भी रानी मुखर्जी की बड़े पर्दे पर वापसी का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार