Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Isha Ambani Anand Piramal Engagement: ईशा अंबानी आनंद पीरामल की सगाई में इटली पहुंचे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास

Isha Ambani Anand Piramal Engagement: ईशा अंबानी आनंद पीरामल की सगाई में इटली पहुंचे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास

Isha Ambani Anand Piramal Engagement: रिलांयस ग्रूप के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की आनंद पीरामल की सगाई इटली के लेट कोमो होटल में आयोजित की गई है. जहां ईशा की दोस्त प्रियंका चोपड़ा भी अपने मंगेतर निक जोनास के साथ पहुंची. इस पार्टी में अनिल कपूर, सोनम कपूर, मनीष मल्होत्रा समेत कई सितारें पहुंचे हैं. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई का फंक्शन 21 सितंबर से 23 सितंबर तक इटली में चलेगा.

Isha Ambani Anand Piramal Engagement
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2018 23:44:50 IST

बॉलीवुड ड्रेस, मुंबई. रिलांयस ग्रूप के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की आनंद पीरामल के साथ इटली के लेक कोमो होटल में आलीशान सगाई और सगाई पार्टी रखी गई हैं. जहां बॉलीवुड जगत से लेकर उद्योगपति जगत के तमाम लोगों ने शिरकत की. जहां बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास और अनिल कपूर समेत कई सितारों ने शिरकत की. प्रियंका चोपड़ा के साथ मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी पहुंचे हैं.

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई में प्रियंका चोपड़ा के मंगेतर निक जोनस ब्लैक शेरवानी में नजर आए जिसके ऊपर उन्होंने पेस्टल कलर का कुर्ता कैरी किया हुआ था. इस कुर्ते के साथ निक ने ब्लैक जींस पहनी. वहीं प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर ट्रेडिशनल साड़ी में नजर आईं. उन्होंने सिएना कलर की साड़ी पहनी जिसके ऊपर हेयर खुले किये थे. प्रियंका चोपड़ा का ये लुक काफी शानदार दिखरहा था.

इस पार्टी के लिए सोनम कपूर भी पहुंची हैं. वहीं अनिल कपूर ने भी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई की फोटो शेयर की है. बता दें मुकेश अंबानी की बेटी का सगाई का फंक्शन 21 सितंबर को इटली के लेक कोमो होटल में रखा गया है. बताया जा रहा है कि यहां ये फंक्शन तीन दिनों तक चलेगा. जहां परिवार और करीबी दोस्त धूमधाम से सेलिब्रेशन करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईशा अंबानी के बाद ही मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता से की जाएगी.

https://www.instagram.com/p/Bn_vfWYBYP-/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bn_rO4XBEO5/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bn_kpnXH6ae/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bn_vcH_hZ4y/?utm_source=ig_embed

लव बर्ड प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास ने फिर भरी उड़ान, एयरपोर्ट पर दिखा खास अंदाज

निक जोनास के साथ जंगल सफारी करती नजर आई प्रियंका चोपड़ा

Tags