Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan को धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ मुंबई पुलिस ने जारी किया लुक आउट नोटिस

Salman Khan को धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ मुंबई पुलिस ने जारी किया लुक आउट नोटिस

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को कई दिनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. पिछले दिनों एक नाबालिग शख्स को पकड़ा गया था. लेकिन मुंबई पुलिस को धमकी भरा मेल भेजने वाले व्यक्ति की काफी दिनों से तलाश है. इतना ही नहीं अब इस शख्स के खिलाफ मुंबई पुलिस ने लुक आउट […]

Salman Khan Death Threat
inkhbar News
  • Last Updated: May 9, 2023 13:46:54 IST

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को कई दिनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. पिछले दिनों एक नाबालिग शख्स को पकड़ा गया था. लेकिन मुंबई पुलिस को धमकी भरा मेल भेजने वाले व्यक्ति की काफी दिनों से तलाश है. इतना ही नहीं अब इस शख्स के खिलाफ मुंबई पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है. जानकारी के मुताबिक ये शख्स हरियाणा का रहने वाला है और यूके में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है.

मार्च के महीने में दी थी धमकी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस आरोपी ने मार्च के महीने में गोल्डी बरार के नाम से एक्टर सलमान खान के करीबी को धमकी भरा ईमेल भेजा था. इस ईमेल में सलमान खान को मारने की धमकी दी गई थी. इसी दौरान सलमान खान के दोस्त ने पुलिस में इस मामले पर शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद से ही पुलिस इस व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक पुलिस को इस शख्स को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है. इस कारण पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है.

मेल के जरिए दी गई थी धमकी

सुपरस्टार सलमान खान को भेजे गए ईमेल में एक्टर को जान से मारने की धमकी दी गई थी. दरअसल इस ईमेल में लिखा था कि तेरे बॉस सलमान खान से गोल्डी भाई को बात करनी है. लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देखा ही होगा.. नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लें.. मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना. फेस टू फेस बात करनी हो वो बता देना. अब वक्त रहते सूचित कर दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा.

Weather Update: दिल्ली का मौसम आज रहेगा ठंडा, उत्तर भारत में हो सकती है बारिश, जानिए मौसम का हाल