Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • नागा चैतन्य और शोभिता की शादी का कार्ड सोशल मीडिया वायरल, इस दिन होगी शादी

नागा चैतन्य और शोभिता की शादी का कार्ड सोशल मीडिया वायरल, इस दिन होगी शादी

साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला का सोशल मीडिया वेडिंग कार्ड वायरल हो गया है. बता दें कार्ड को यह ट्रेडिशनल साउथ इंडियन स्टाइल में तैयार किया गया है. इसमें घंटियों, गाय, लैंप और फूलों के डिजाइन हैं। ये सभी नई शुरुआत और आशीर्वाद का प्रतीक माने जाते हैं। इस क्लासी कार्ड में शादी की तारीख 4 दिसंबर 2024 लिखी गई है।

Naga-Sobhita Wedding Card, Wedding date, card Leak
inkhbar News
  • Last Updated: November 17, 2024 20:16:30 IST

नई दिल्ली: साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों ने अगस्त 2024 में अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर कर फैंस को हैरान कर दिया था। बेहद सादगी और अपने करीबियों की मौजूदगी में हुई इस सगाई के बाद से ही फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब कपल की शादी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर उनका वेडिंग कार्ड वायरल हो गया है, जिसने फैंस के बीच एक्साइटेड बढ़ा दी है।

सामने आई वेडिंग डेट

वायरल हो रहे इस वेडिंग कार्ड में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की तारीख के साथ उनके माता-पिता के नाम भी दर्ज हैं। कार्ड में लिखा है, हमें नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इस खास मौके पर आपकी शुभकामनाएं और आशीर्वाद हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। वेडिंग कार्ड के डिजाइन ने भी लोगों का ध्यान अपनी और खींच लिया है।

बता दें कार्ड को यह ट्रेडिशनल साउथ इंडियन स्टाइल में तैयार किया गया है. इसमें घंटियों, गाय, लैंप और फूलों के डिजाइन हैं। ये सभी नई शुरुआत और आशीर्वाद का प्रतीक माने जाते हैं। इस क्लासी कार्ड में शादी की तारीख 4 दिसंबर 2024 लिखी गई है।

सगाई ने बटोरीं थीं सुर्खियां

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 8 अगस्त 2024 को सगाई की थी। नागा चैतन्य के पिता और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर उनकी सगाई की तस्वीरें शेयर कर इस खुशखबरी का ऐलान किया था। वहीं अब वेडिंग कार्ड के लीक होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शादी दक्षिण भारतीय परंपराओं के अनुसार भव्य तरीके से होगी।

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने फिल्म The Sabarmati Report पर कहा सच कितना भी छुपा लो बाहर आ ही जाता है