Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की शादी होगी बेहद खास, 8 घंटे में पूरी रस्मों के साथ लेंगे सात फेरे

नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की शादी होगी बेहद खास, 8 घंटे में पूरी रस्मों के साथ लेंगे सात फेरे

शोभिता और नागा चैतन्य 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. जोड़े ने अपनी शादी पूरी रीति-रिवाजों के साथ करने का फैसला किया है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2024 14:11:53 IST

नई दिल्ली: शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जब से इस कपल ने अपनी सगाई की घोषणा की है, तब से फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब यह इंतजार खत्म होने वाला है.

प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू

शोभिता और नागा चैतन्य 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. जोड़े ने अपनी शादी पूरी रीति-रिवाजों के साथ करने का फैसला किया है. शोभिता और नागा चैतन्य ने हमेशा अपने रिश्ते को निजी रखा है. सगाई के बाद ही इस जोड़े ने अपने रिश्ते को आधिकारिक किया. शोभिता और नागा चैतन्य की प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं. एक रस्म पहले ही हो चुकी है, जिसकी तस्वीरें शोभिता ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sobhita (@sobhitad)

8 घंटे तक चलेंगी रस्में

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी पूरे रीति-रिवाजों के साथ होने जा रही है. यह शादी तेलुगु ब्राह्मण परंपराओं के अनुसार होगी जिसे पूरा होने में आठ घंटे लगेंगे. अपनी परंपराओं का सम्मान करते हुए इस जोड़े ने सभी रीति-रिवाजों के साथ शादी करने का फैसला किया है. इसे पूरा होने में 8 घंटे या उससे ज़्यादा का समय लगेगा.

शोभिता का आउटफिट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोभिता ने अपनी शादी का जोड़ा तय कर लिया है. वह कांजीवरम साड़ी पहनने वाली हैं. इस खादी साड़ी पर असली सोने का काम होगा. नागा चैतन्य भी इसी रंग का आउटफिट पहनेंगे। शादी में ये कपल जुड़वाँ बनने वाला है. जब से शोभिता के आउटफिट की जानकारी सामने आई है, हर कोई शोभिता को दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए उत्सुक है।

Also read…

सामंथा प्रभु ने शाहरुख खान के साथ काम करने से किया इंकार, नयनतारा ने मारी बाज़ी