बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अर्जुन कपूर और परिणीति की अपकमिंग फिल्म नमस्ते इंग्लैंड का धूम धड़ाका सॉन्ग रिलीज हो गया है. गाने में अर्जुन कपूर परिणीति चोपड़ा के साथ धूम धड़क्का करते नजर आ रहे हैं. गाने में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा का रोमांटिक कोमिस्ट्री नजर आ रही हैं. गाने में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. धूम धड़ाका गाने को शाहिद मालिया और अंतरा मित्रा ने गाया है. अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
बता दें कि, इससे पहले नमस्ते इंग्लैंड का भरे बाजार गाना रिलीज हुआ था भरे बाजार जो कि एक पार्टी सॉन्ग है. भरे बाजार गाने को बादशाह मे अपनी आवाज दी है. इससे पहले फिल्म का रोमांटिक सॉन्ग तेरे लिए रिलीज हो चुका है. कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर और कई पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में हमने देखा कि अर्जुन और परिणीति एक दूसरे के प्यार में दीवाने हुए नजर आएं.
फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर को काफी पसंद किया गया है. फिल्म के ट्रेलर के बाद दर्शक फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं. नमस्ते इंग्लैंड फिल्म साल 2007 में आई अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म नमस्ते लंदन की सीक्वल बताई जा रही है. नमस्ते इंग्लैंड फिल्म की मेन टैगलाइन है लव कैन ट्रेवल एनी डिस्टेंस- प्यार कितनी भी दूरी का सफर कर सकता है. नमस्ते इंग्लैंड फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह ने डायरेक्ट किया है. नमस्ते इंग्लैंड फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.