Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Namaste England Tu Meri Main Tera Song: नमस्ते इंगलैंड के गाने तु मेरी मैं तेरा में दिखी परिणीति चोपड़ा के लिए अर्जुन कपूर की दीवानगी

Namaste England Tu Meri Main Tera Song: नमस्ते इंगलैंड के गाने तु मेरी मैं तेरा में दिखी परिणीति चोपड़ा के लिए अर्जुन कपूर की दीवानगी

Namaste England Tu Meri Main Tera Song: एक्टर अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म नमस्ते इंगलैंड का नया गाना तु मेरी मैं तेरा रिलीज हो चुका है. गाना काफी रोमांटिक और दर्द भरा है जिसे सिंगर राहत फतेह अली खान ने गाया है. जावेद अख्तर साहब के लिरिक्स और राहत फतेह अली खान की आवाज में गाना काफी खूबसूरत बना है. नमस्ते इंगलैंड फिल्म इस शुक्रवार19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

arjun kapoor parineeti chopra namaste england new song tu meri main tera
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2018 11:16:59 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टरअर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ी की फिल्म नमस्ते इंगलैंड का नया गाना रोमांटिक गाना तू मेरी मैं तेरा रिलीज हुआ है. गाना काफी खूबसूरत है जिसे पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान ने गाया है और जावेद अख्तर ने इसके लिरिक्स लिखे है. गाने में अर्जुन कपूर उर्फ परम अपनी जसमीत से मिलने के लिए कभी बॉर्डर पार कर तो कभी पानी के रास्ते लंदन पहुंचना चाहता है. 

19 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म नमस्ते इंगलैंड अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा के लिए काफी स्पेशल है. विपुल अमृतलाल शाह निर्देशित फिल्म में अर्जुन कपूर परम और परिणीति चोपड़ा जसमीत के रोल में नजर आएंगे. दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं, शादी भी होती है लेकिन अपने सपनों को पूरा करने के लिए जसमीत पंजाब की गलियों और अपने परिवार को छोड़कर लंदन जाती है.

क्योंकि पंजाब और उसके ससुराल में उसे अपने सपने पूरे करने की आजादी नही है. लेकिन अपनी जसमीत से दूर रहना परम के लिए भी आसान नहीं है. परम अपनी जसमीत से मिलने के लिए लंदन जाता है फिर चाहे इसके लिए उसे बिना पासपोर्ट के भी क्यों न जाना पड़े. फिल्म नमस्ते इंगलैंड अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की हिट फिल्म नमस्ते लंदन की सीक्वेल है.

फिल्म के जरिए अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा दस साल बाद एक दूसरे के साथ पर्दे पर दिखाई देंगे. इस शुक्रवार 19 अक्टूबर को अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म के साथ पहले आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो रिलीज होने वाली थी लेकिन अब बधाई हो एक दिन पहले यानी 18 अक्टूबर को ही आप सबका मनोरंजन करने आ रही है.

Arjun Kapoor and Parineeti Chopra Romantic Video before Namaste England: नमस्ते इंग्लैंड रिलीज से पहले अर्जुन कपूर के साथ परिणीति चोपड़ा का नजर आया रोमांटिक अंदाज

Parineeti Chopra Hot Photo in Blue Palazzo: ब्लू प्लाजो में दिखा परिणीति चोपड़ा का हॉट एंड सेक्सी अवतार, फैन्स हुए मदहोश

Tags