Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • विवादों के बीच अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 के सेट पर पहुंचे नाना पाटेकर, कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू की शूटिंग

विवादों के बीच अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 के सेट पर पहुंचे नाना पाटेकर, कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू की शूटिंग

तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर विवाद दिनभर दिन बढ़ता जा रहा है. विवादों के बीच नाना पाटेकर ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग शुरु कर दी है. सेट पर कड़ी सुरक्षा के बीच नाना बीती रात फिल्म के सेट पर पहुंचे. राजस्थान जैसेलमेर में चल रही हाउसफुल 4 की शूटिंग करने से पहले फराह खान ने नाना के साथ फोटो शेयर कर उनके फिल्म से जुड़ने की बात शेयर की थी. जिसके बाद तनुश्री दत्ता का समर्थन कर रहे लोगों ने और खुद तनुश्री ने भी नाना के फिल्म में काम करने पर ऐतराज जताया था.

nana patekar starts shooting for akshay kumar housefull 4 amidst tanushree dutta controversy
inkhbar News
  • Last Updated: October 3, 2018 11:28:21 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने जब से नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाए हैं, तब से नाना पाटेकर मीडिया की नजरों से घिरे हुए है. एक तरफ जहां बॉलीवुड स्टार्स तनुश्री के सपोर्ट में उतर आए हैं, वहीं तनुश्री नहीं चाहती की नाना पाटेकर किसी भी फिल्म के सेट पर नजर आए. लेकिन विवादों के चलते नाना पाटेकर ने फिल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग शुरु कर दी है. राजस्थान के जैसेलमेर में चल रही शूटिंग के लिए नाना पाटेकर के लिए सेट पर कड़ी सुरक्षा का बंदोबस्त किया है.

फिल्म में गजल गायक का रोल कर रहे नाना पाटेकर ने बीती रात कड़ी सुरक्षा के बीच अपना पहला शॉट दिया. बॉलीवुड लाइफ के सूत्रों के मुताबिक, तनुश्री दत्ता के आरोपों के बाद नाना पाटेकर ने खुद को जैसेलमेर के होटल रुम में ही रुकने का फैसला करा था. लेकिन बीती रात ही उन्होंने फिल्म के लिए शूटिंग शुरु कर दी.

बढ़ते विवाद को देखते हुए हाउसफुल 4 के निर्माताओं ने सेट पर फोन पर भी पाबंदी लगा दी है, लेकिन स्टार्स अपने फोन साथ रख सकते है. साथ ही सेट पर केवल फिल्म से जुड़ी यूनिट को ही आने को कहा गया है. फिल्म अगले साल रिलीज होगी जिसमें रितेश देशमुख, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा के साथ बॉबी देओल भी नजर आएंगे.

नाना पाटेकर- तनुश्री दत्ता विवाद पर बोले शक्ति कपूर, 10 साल पहले तो मैं बच्चा था

गांधी जयंती पर हाउसफुल 4 एक्ट्रेस कृति सेनन ने शेयर की अपनी ये फोटो, स्टनिंग लुक ने जीता दिल

 

Tags