Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • नाना पाटेकर ने Indian Idol कंटेस्टेंट की लगाई क्लास, कहा तेरी न्यूमरोलॉजी बकवास है…

नाना पाटेकर ने Indian Idol कंटेस्टेंट की लगाई क्लास, कहा तेरी न्यूमरोलॉजी बकवास है…

पोलुलर एक्टर नाना पाटेकर हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 में पहुंचे। नाना पाटेकर ने हंसते हुए एक और सवाल किया अब मेरी उम्र का अनुमान लगाओ। इस सवाल पर भी कंटेस्टेंट ने कुछ कहने के बजाय होस्ट आदित्य नारायण की ओर देखने लगी।

nana patekar,myscmme bosu, indian idol 15
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2024 20:53:57 IST

नई दिल्ली: पोलुलर एक्टर नाना पाटेकर हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 15 में पहुंचे। वहीं अब सोनी टीवी द्वारा जारी किए गए एक प्रोमो वीडियो में उन्हें कंटेस्टेंट मायसमी बसु से मजेदार बातचीत करते देखा गया। बातचीत के दौरान नाना पाटेकर ने कंटेस्टेंट से पूछा क्या तुम न्यूमरोलॉजी में विश्वास करती हो? इस पर कंटेस्टेंट ने हां कहा तो उन्होंने तुरंत सवाल किया बताओ, इस प्रतियोगिता को कौन जीतेगा?

असमंजस में पड़ी कंटेस्टेंट

इस सवाल पर कंटेस्टेंट ने थोड़ा असमंजस में पड़ गई। इसके बाद नाना पाटेकर ने हंसते हुए एक और सवाल किया अब मेरी उम्र का अनुमान लगाओ। इस सवाल पर भी कंटेस्टेंट ने कुछ कहने के बजाय होस्ट आदित्य नारायण की ओर देखने लगी। तब नाना पाटेकर ने कहा देख, तेरी न्यूमरोलॉजी है, वो बकवास है ना? तू बिना झिझक गा दे, यही सच है। बाकी छोड़ दे।

वनवास फिल्म प्रमोशन

यह मजेदार बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं। एक फैन ने लिखा बेचारी प्रतियोगी, नाना जी के सवालों से पूरी तरह से कन्फ्यूज हो गई। वहीं एक अन्य ने टिप्पणी की इंडियन आइडल में मजाक का लेवल काफी बढ़ गया है। बता दें नाना पाटेकर शो में अपनी अपकमिंग फिल्म वनवास के प्रमोशन के लिए आए थे। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वनवास एक पिता और बेटे के भावनात्मक रिश्ते की कहानी पर आधारित है और यह 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: साउथ सिनेमा में एक और कपल शादी के लिए तैयार, जल्द बजेगी शहनाई