Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nani 33: श्रीकांत ओडेला संग नानी ने फिर से मिलाया हाथ, नए प्रोजेक्ट के एलान ने फैंस का बढ़ाया उत्साह

Nani 33: श्रीकांत ओडेला संग नानी ने फिर से मिलाया हाथ, नए प्रोजेक्ट के एलान ने फैंस का बढ़ाया उत्साह

मुंबई: निर्देशक श्रीकांत ओडेला, अभिनेता नानी और निर्माता सुधाकर चेरुकुरी, एक नई फिल्म के लिए फिर से साथ नज़र आने वाले है. बता दें कि पिछले साल उनकी फिल्म की रिलीज के ठीक एक साल बाद नानी ने शनिवार को एक्स पर नई फिल्म का एलान किया. बता दें कि केवल एलान मात्र से ही […]

Nani 33
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2024 07:20:16 IST

मुंबई: निर्देशक श्रीकांत ओडेला, अभिनेता नानी और निर्माता सुधाकर चेरुकुरी, एक नई फिल्म के लिए फिर से साथ नज़र आने वाले है. बता दें कि पिछले साल उनकी फिल्म की रिलीज के ठीक एक साल बाद नानी ने शनिवार को एक्स पर नई फिल्म का एलान किया. बता दें कि केवल एलान मात्र से ही फैंस का उत्साह 7वें आसमान पर पहुंच गया है, और फैंस बेहद उत्साहित नज़र आ रहे है.

नए प्रोजेक्ट के एलान ने फैंस का बढ़ाया उत्साहNani And Srikanth Odela To Collaborate Again After Dasara: Reports - News18

जब नानी ने बयान दिया तो उन्होंने लिखा ” दशहरा का एक साल पूरा हो गया है” इस मौके पर नानी 33 साल हो चुकी हैं. बता दें कि श्रीकांत ओडेला ने फिल्म दशहरा से अपनी शुरुआत की, जिसमें कीर्ति सुरेश और दीक्षित शेट्टी भी थे, ये फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी. हालांकि प्रमोशनल पोस्टर लाल रंग का है, जो दर्शाता है कि फिल्म हिंसक होगी और नानी को दाढ़ी और मूंछों के साथ एक विशाल अवतार में दिखाया गया है. इस पोस्टर में वो सिगार पी रहे हैं. दरअसल पोस्टर में लिखा है “नेता बनने के लिए आपको व्यक्तित्व की आवश्यकता नहीं है” नानी के चेहरे और शरीर पर आप उनके फॉलोअर्स की भीड़ देख सकते हैं.

फिल्म देगी दस्तक

निर्माताओं द्वारा शेयर किए गए एक प्रेस नोट में लिखा है, ‘क्रांति शुरू होने से पहले हिंसा अपना सही रूप ले लेती है. श्रीकांत ने नानी को एक और पावर-पैक रोल में पेश करने के लिए एक और विजेता स्क्रिप्ट तैयार की है. बता दें कि नानी 33 के साथ जल्द ही रक्त-पात के लिए तैयार है, इसके लिए अपना दिल थामकर बैठिए’ जब ये अफवाह उड़ी कि श्रीकांत फिर से नानी के साथ काम करेंगे, तो कई लोगों को आश्चर्य हुआ कि क्या ये फिल्म ‘दशहरा’ की अगली कड़ी होगी. हालांकि ये फिल्म सीक्वल नहीं है, निर्देशक पूरी तरह से अलग विषय पर लिख रहे हैं. सुधाकर श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर सिनेमाज बैनर के द्वारा फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. जबकि बाकी कलाकारों और क्रू की घोषणा अभी बाकी है. फिल्म 2025 की गर्मियों के समय रिलीज होने की उम्मीद है.

Pashupati Paras: पशुपति पारस NDA में ही रहेंगे, कहा- PM मोदी हमारे नेता, उनका निर्णय सर्वोपरि