Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • National Cinema Day: अब 75 रुपए में आप नहीं देख पाएंगे फिल्म, हुए बदलाव

National Cinema Day: अब 75 रुपए में आप नहीं देख पाएंगे फिल्म, हुए बदलाव

मुंबई: इस साल की मच अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। वहीं राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर 16 सितंबर को ब्रह्मास्त्र की टिकट का दाम केवल 75 रुपए होने वाला था। ऐसे में फैंस 16 सितंबर को यह फिल्म मात्र 75 रुपए में देखने के बेहद उत्सुक थे। लेकिन अब […]

national cinema day
inkhbar News
  • Last Updated: September 13, 2022 17:43:26 IST

मुंबई: इस साल की मच अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। वहीं राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के मौके पर 16 सितंबर को ब्रह्मास्त्र की टिकट का दाम केवल 75 रुपए होने वाला था। ऐसे में फैंस 16 सितंबर को यह फिल्म मात्र 75 रुपए में देखने के बेहद उत्सुक थे। लेकिन अब इसे लेकर कुछ बदलाव हुए हैं। जी हाँ! कुछ दिनों पहले मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने 16 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे सेलिब्रेट करने की घोषणा की थी। इस मौके पर देशभर के सिनेमाघरों में मात्र 75 रुपए में फिल्म दिखाने का फैसला लिया गया था। हालांकि,अब स्टेकहोल्डर्स की रिक्वेस्ट पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने नेशनल सिनेमा डे की तारीख में बदलाव किया गए हैं।

तारीख हुई चेंज

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने फैसला लिया था की देश भर में मौजूद सिटी प्राइड, एशिएन मुक्त ए2, मूवी टाइम, वेव, PVR, सिनेपोलिस, आईनॉक्स, कार्निवाल, MIRA और डिलाइट जैसे सभी सिनेमा चेन इस मुहिम का हिस्सा बनने वाले हैं। साथ ही 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर मात्र 75 रुपए में दर्शकों को फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके लिए 16 सितंबर का दिन चुना गया था लेकिन अब इस इवेंट की तारीख बदल कर 23 सितंबर हो गई है।

क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय दिवस

कोरोना काल के बाद लंबे समय तक सिनेमाघरों पर ताला लग गया था। इस कारण मूवी थिएटर का भारी नुकसान भी हुआ था। हालांकि, अब धीरे-धीरे चीजें सही होती नजर आ रही हैं। सिनेमा हॉल्स सभी फिल्म चाहितों को थिएटर्स तक वापस लाना चाहते हैं।

कैसे खरीदें 75 रुपए में टिकट

अगर आप 75 रुपए में टिकट खरीदना चाहते हैं तो आपको सिनेमा हॉल के बाहर से टिकट खरीदना होगा। इसके अलावा आप ऑनलाइन टिकट भी खरीद सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको जीएसटी और इंटरनेट फीस के चार्ज भी अलग से देने होंगे।

ब्रह्मास्त्र की टिकट की कीमत

जैसा कि आप जानते हैं पहले नेशनल सिनेमा डे 16 सितंबर को मनाया जाने वाला था। जिस कारण से फैंस उस दिन मात्र 75 रुपए में ब्रह्मास्त्र देखने के लिए उत्सुक थे। वहीं अब ब्रह्मास्त्र देखने वालों के लिए बुरी खबर है, जी हाँ! अब आप ब्रह्मास्त्र के टिकट किसी भी दिन 75 रुपए में नहीं खरीद सकेंगे। माना जा रहा है कि यह फैसला ब्रह्मास्त्र के दमदार क्रेज के कारण लिया गया है।

यूएस में 3 सितंबर को मनाया जाएगा

अगर बात यूएस की करें तो वहां 3 सितंबर को अपना राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाएगा। इस खास मौके पर देशभर में टिकट के दाम 3 डॉलर तक रखे गए हैं। जिससे सिनेमा लवर्स कम दामों में फिल्म का आंनद ले सकते हैं। अब इसी तरह का फैसला भारत में लिया गया है, जिससे सिनेमा लवर्स कम पैसों में फिल्म देख सकते हैं।

 

Arvind Kejriwal को ऑटो में बैठने से गुजरात पुलिस ने रोका तो हो गया हंगामा!

Tags