Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Navdeep Saini Wedding: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने रचाई शादी, अर्शदीप समेत साथी खिलाड़ियों ने दीं शुभकामनाएं

Navdeep Saini Wedding: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने रचाई शादी, अर्शदीप समेत साथी खिलाड़ियों ने दीं शुभकामनाएं

नई दिल्लीः भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने जीत के साथ सीरीज का आगाज किया। इस बीच देर रात भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें उन्होंने […]

Navdeep Saini Wedding: स्वाति के प्यार में नवदीप हुए बोल्ड, हिंदू रीति-रिवाज से रचाया ब्याह; अर्शदीप समेत साथी खिलाड़ियों ने दी बधाई
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2023 08:18:59 IST

नई दिल्लीः भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने जीत के साथ सीरीज का आगाज किया। इस बीच देर रात भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें उन्होंने स्वाति को टैग किया।Inkhabar

जोड़ी शादी पर लगी बेहद खूबसूरत

नवदीप सैनी और स्वाति ने सात फेरे लिए और ये विवाह हिंदू रीति-रिवाज से ही किया गया। इस कपल्स ने सफेद रंग का ड्रेस कोड पहना हुआ था। जहां नवदीप सैनी सफेद रन की शेरवानी में स्मार्ट नजर आ रहे थे, तो उनकी वाइफ स्वाति भी सफेद रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी। नवदीप के फोटो शेयर करते ही मोहम्मद सिराज से लेकर अर्शदीप सिंह तक हर किसी ने उनकी फोटो पर कमेंट कर बधाइयां दी। दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को उनकी तेज रफ्तार के लिए जाना जाता हैं।

पोस्ट साझा कर कही ये बातें

उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर किया हैं। तस्वीरों के साथ नवदीप ने कैप्शन में लिखा है, तुम्हारे साथ, हर दिन एक प्यार का दिन होता हैं। तो आज हमने फैसला कर लिया हमेशा साथ रहेंगे। आप सभी का आशीर्वाद यूं ही बना रहे, जैसा कि हमने अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू कर लिया हैं। नवदीप सैनी के इस कैप्शन पर अर्शदीप सिंह ने रिप्लाई करते हुए लिखा- बधाइयां बहुत-बहुत। इस दौरान अर्शदीप ने दिल वाला इमोजी भी यूज़ किया है। उनके अलावा उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, देवदत्त पडिक्कल ने नवदीप को शुभकामनाएं दी हैं।