नई दिल्ली: नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जितना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं उससे ज़्यादा चर्चा उनके निजी जीवन को लेकर हो रही है। लंबे समय से नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी आलिया के बीच विवाद चल रहा है। दोनों का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब ये विवाद अलग ही मोड़ पर चला गया है। दरअसल, पत्नी आलिया ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो नवाजुद्दीन पर रेप का इल्जाम लगा रही है। ये वीडियो आलिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर आलिया ने वीडियो साझा कर बताया कि नवाज उनसे उनके बच्चों को छीनना चाहते हैं। वह इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रही है। आलिया ने बताया है कि नवाज बच्चों की कस्टडी चाहते हैं। आइए विस्तार से बताते है आलिया ने क्या कहा?
आलिया ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा- ”एक महान अभिनेता जो अक्सर महान इंसान बनने की कोशिश करता है। उसकी बेरहम मां जो मेरे मासूम बच्चे को नाजायज़ कहती है और ये घटिया आदमी कुछ नहीं बोलता है। वर्सोवा पुलिस स्टेशन में मैंने इसके खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है , वो भी सबूतों के साथ। चाहे कुछ भी हो जाए मैं इन बेरहम हाथों में अपने बच्चों को नहीं जाने दूंगी।
वीडियो में आलिया ये कहती हुई नजर आ रही है कि नवाज ने कल कोर्ट में केस डाला है, इसके तहत वो बच्चे की कस्टडी चाहते हैं। मैं आपसे कहना चाहती हूँ कि जिसने कभी बच्चों को महसूस नहीं किया। जिसे ये तक नहीं पता कि बच्चे का डायपर कितने का आता है और बच्चे को डायपर कैसे पहनाते है। उसे ये नहीं पता चला कि बच्चे कब बड़े हुए। अब नवाज की पत्नी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आए दिन इस मामले को लेकर कुछ न कुछ सामने आता रहता है। अब आलिया के इस वीडियो ने सबको चौंका दिया है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार