Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Annapoorani Controversy: ‘अन्नपूर्णानी’ विवाद में नयनतारा ने मांगी माफी, जानें क्या कहा

Annapoorani Controversy: ‘अन्नपूर्णानी’ विवाद में नयनतारा ने मांगी माफी, जानें क्या कहा

मुंबई: नयनतारा स्टारर अन्नपूर्णानी अपनी रिलीज के बाद से ही विवादों में है. जिसमें हिंदुओं की भावनाएं ठेस पहुंचाने को लेकर फिल्म की आलोचना की गई थी. दरअसल इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और फिल्म को नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया है, और विवाद बढ़ता देख आरोप सामने आने के बाद नयनतारा ने अब […]

नयनतारा स्टारर
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2024 11:19:33 IST

मुंबई: नयनतारा स्टारर अन्नपूर्णानी अपनी रिलीज के बाद से ही विवादों में है. जिसमें हिंदुओं की भावनाएं ठेस पहुंचाने को लेकर फिल्म की आलोचना की गई थी. दरअसल इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और फिल्म को नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया है, और विवाद बढ़ता देख आरोप सामने आने के बाद नयनतारा ने अब माफी मांगी है. साथ ही नयनतारा ने कहा कि उनका और उनकी टीम का किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था.

नयनतारा ने मांगी माफी

नयनतारा ने अपनी फिल्म ‘अन्नपूर्णानी’ पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगने के कुछ दिनों बाद माफी मांगी, और नेटफ्लिक्स पर फिल्म की रिलीज के बाद हुए विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री ने गुरुवार देर रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान जारी किया, और अभिनेत्री ने ‘जय श्री राम’ से शुरू होने वाले नोट में लिखा “एक सकारात्मक संदेश देने के हमारे ईमानदार प्रयास में, हमने अनजाने में दर्द ठेस पहुंचाया है” .विवाद के बाद नेटफ्लिक्स ने फिल्म 'अन्नपूर्णानी' को हटाया - DRV News : Hindi  News, Breaking News in Hindi

दरअसल बॉक्स ऑफिस में प्रदर्शित सेंसरयुक्त फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से जल्द से जल्द हटा दिया जाएगा. बता दें कि नयनतारा ने आगे कहा “न तो मेरी टीम और न ही मेरा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा था और हम मामले की गंभीरता को समझते हैं”. दरअसल मै एक ऐसी महिला हूँ, जो पूरी तरह से भगवान में विश्वास करती है और देश भर के मंदिरों में जाती है, ये कुछ ऐसा है जो मैं जानबूझकर कभी नहीं करना चाहती थी. बता दें कि मै और मेरी टीम उन लोगों से ईमानदारी से माफी मांगती हूँ, जिनकी भावनाओं को हमने ठेस पहुंचाई है’.

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से हटाया गया

बता दें कि फिल्म में अन्नपूर्णानी की दोस्त उन्हें मांस खिलाने की कोशिश करती है. और इसी कोशिश के दौरान एक सहपाठी ने भगवान श्री राम का जिक्र किया और कहा कि उन्होंने भी मांस खाया है, और इसमें कोई पाप नहीं है. इस सीन पर हंगामा मच गया और फिल्म की काफी आलोचना हुई है. साथ ही फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से भी हटाया जा चूका है. दरअसल पूर्व शिव सेना नेता रमेश सोलंकी ने फिल्म के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराई है, और आरोप लगाया कि फिल्म ने हिंदू समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.

राम आएंगे तो आंगन सजाऊंगी: आज सीएम आवास पर स्वाति मिश्रा की एक शाम रामजी के नाम होगी भजन संध्या