Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Neena Gupta : 60 साल की हुईं नीना गुप्ता, कहा- बधाई नहीं संवेदनाएं चाहिए

Neena Gupta : 60 साल की हुईं नीना गुप्ता, कहा- बधाई नहीं संवेदनाएं चाहिए

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता ना केवल अपनी अदायगी बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. शुरूआती दिनों से ही वह अपने प्रेम प्रसंग और प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में रही हैं. हालांकि समय के साथ-साथ नीना गुप्ता न केवल इंडस्ट्री बल्कि पूरे देश की कई महिलाओं […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2023 20:49:21 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता ना केवल अपनी अदायगी बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. शुरूआती दिनों से ही वह अपने प्रेम प्रसंग और प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में रही हैं. हालांकि समय के साथ-साथ नीना गुप्ता न केवल इंडस्ट्री बल्कि पूरे देश की कई महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनी हैं. 4 जून को उनका जन्मदिन था. अब अभिनेत्री ने 60 साल पूरे कर लिए हैं.

संवेदनाएं देनी चाहिए…

नीना के जन्मदिन पर फैंस उन्हें दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं. दूसरी ओर अभिनेत्री ने ऐसा रिएक्शन दिया है जिसे देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे. दिग्गज अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें जन्मदिन के लिए बधाइयां नहीं बल्कि संवेदनाएं चाहिए. दरअसल नीना की बेटी मसाबा ने सोशल मीडिया पर अपनी मां का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नीना 60 साल की होने पर अपनी राय बता रही हैं. वीडियो में वह कहती हैं कि मुझे लगता है कि 60 साल की उम्र के बाद जब किसी के बर्थडे आते हैं जैसे मेरा आज है तो उन लोगों को हैप्पी बर्थडे कहने की जगह संवेदनाएं देनी चाहिए. क्योंकि अब उनकी उम्र कम होती जाती है. मेरा मतलब है… जीने की उम्र।

बेटी ने शेयर किया वीडियो

अभिनेत्री आगे कहती हैं कि मुझे कोई ख़ुशी नहीं हो रही है मतलब कोई सेलिब्रेशन का चक्कर नहीं है मैं तो घर में ही बैठी हूं. अभिनेत्री आगे कहती हैं कि मैं आज अपनी पसंद का खाना बनवाऊंगी और परिवार के साथ खाउंगी. इस वीडियो में नीना ने अपनी बेटी मसाबा को उन्हें गिफ्ट में जैकेट देने के लिए धन्यवाद भी कहा है. वीडियो में अभिनेत्री ने वही जैकेट पहना हुआ है जो उनपर काफी खूबसूरत दिखाई दे रहा है. अभिनेत्री का ये वीडियो फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Wrestler Protest: पहलवानों के विरोध प्रदर्शन से पीछे हटी साक्षी मलिक