Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • नेहा कक्कड़ का वीडियो वायरल, नागिन डांस कर रही हैं सेल्फी क्वीन

नेहा कक्कड़ का वीडियो वायरल, नागिन डांस कर रही हैं सेल्फी क्वीन

मुंबई: बॉलीवुड की टॉप सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी जिंदादिली और बोल्डनेस के चलते काफी चर्चे में रहती हैं। नेहा सिर्फ सिंगिंग ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर फनी वीडियो को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। हाल में नेहा कक्कड़ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नेहा जमीन पर लोट-लोटकर […]

neha kakkar nagin dance
inkhbar News
  • Last Updated: July 9, 2022 19:27:27 IST

मुंबई: बॉलीवुड की टॉप सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी जिंदादिली और बोल्डनेस के चलते काफी चर्चे में रहती हैं। नेहा सिर्फ सिंगिंग ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर फनी वीडियो को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। हाल में नेहा कक्कड़ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नेहा जमीन पर लोट-लोटकर नागिन डांस करती हुई नजर आ रही हैं। नेहा पति रोहनप्रीत सिंह संग नागिन डांस कर रही हैं। मिडिल क्लास फैमिली से निकल कर स्टार बनीं नेहा का ये डांस सच में दिल छू लेना वाला है।

दोस्त की शादी में हुई थी शामिल

नेहा कक्कड़ कमाल की सिंगर तो है लेकिन वो एक अच्छी डांसर भी हैं। हाल में नेहा एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थी। वहां पार्टी में नेहा ने कई गानों पर नाच गाना भी किया लेकिन इस पार्टी में सबसे ज्यादा मजेदार था नेहा का नागिन डांस। नेहा ने पति रोहनप्रीत के साथ जमीन पर लोटपोट होकर नागिन डांस स्टेप्स किए हैं। नेहा का ये डांस देख मेहमान हैरान हो गए लेकिन नेहा बिल्कुल नहीं शर्माती और हमेशा फुल एंजॉय करती हैं।

ये वीडियो रोहनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘अगर आपका पार्टनर दारू पिए बिना ऐसा डांस करें तो उससे तुरंत शादी कर लेनी चाहिए।’ रोहन ने इस वीडियो को कैप्शन दिया कि ‘मिस यू लाडो।’

नेहा की बॉलीवुड एंट्री

आपको बता दें, नेहा को पहला ब्रेक कॉकटेल के गाने सेकेंड हैंड जवानी से मिला, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने बैक-टू-बैक कई हिट गानों में अपनी आवाज दी। जिसमें मनाली ट्रांस, दिल को करार आया, ओ साकी साकी, तू ही यार मेरा, ‘लंदन ठुमक दा’, ‘सनी-सनी’ जैसे सुपरहिट गानें शामिल हैं।

 

Heart Attack: इतने घंटे जरूर सोएं, आ सकता है हार्ट अटैक

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: यही बनेंगी दयाबेन, मेकर्स ने किया कन्फर्म