Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • नेहा कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी, बताया आयोजकों ने कैसे किया धोखा

नेहा कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी, बताया आयोजकों ने कैसे किया धोखा

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ हाल ही में अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर विवादों में रही हैं। शो में तीन घंटे की देरी से पहुंचने के कारण फैंस ने उनकी आलोचना की थी। अब नेहा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी सफाई देते हुए बताया कि आखिर पर्दे के पीछे क्या हुआ था।

नेहा कक्कड़
inkhbar News
  • Last Updated: March 28, 2025 09:35:55 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ हाल ही में अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर विवादों में रही हैं। शो में तीन घंटे की देरी से पहुंचने के कारण फैंस ने उनकी आलोचना की थी। अब नेहा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी सफाई देते हुए बताया कि आखिर पर्दे के पीछे क्या हुआ था। उन्होंने खुलासा किया कि आयोजक पैसे लेकर भाग गए, जिससे उनके बैंड को भोजन, होटल और यहां तक कि पानी तक नहीं मिला। बावजूद इसके, उन्होंने फैंस के लिए बिल्कुल मुफ्त में परफॉर्म किया।

आयोजक पैसे लेकर फरार

नेहा ने अपने पोस्ट में लिखा, “लोगों ने कहा कि मैं 3 घंटे देर से आई, लेकिन क्या किसी ने यह पूछा कि हमारे साथ क्या हुआ? आयोजक हमारा और अन्य लोगों का पैसा लेकर भाग गए। मेरे बैंड को खाना और होटल तक नहीं मिला। मेरे पति और उनकी टीम को भी कुछ नहीं दिया गया। इसके बावजूद, मैंने स्टेज पर जाकर फ्री में परफॉर्म किया, क्योंकि वहां मेरे फैंस मेरा घंटों से इंतजार कर रहे थे।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar)

साउंड वेंडर को नहीं मिला भुगतान

नेहा ने आगे बताया कि शो में साउंड चेक में भी घंटों की देरी हुई क्योंकि साउंड वेंडर को भुगतान नहीं किया गया था। वेंडर ने जब तक पैसे नहीं मिले, तब तक साउंड चालू करने से इनकार कर दिया। नेहा का मैनेजमेंट आयोजकों से संपर्क करने की कोशिश करता रहा, लेकिन उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया।

इमोशनल हुईं नेहा

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नेहा कक्कड़ भावुक होकर फैंस से माफी मांगती हुई नजर आईं। उन्होंने दर्शकों को भरोसा दिलाया कि वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगी और खोए हुए समय की भरपाई करेंगी।

फैंस ने किया सपोर्ट

अपने पोस्ट के अंत में नेहा ने उन सभी फैंस का धन्यवाद किया जिन्होंने मुश्किल समय में उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत कुछ बताने को है, लेकिन फिलहाल इतना ही काफी है।

 

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फिर शुरू हुआ खूनी खेल, दो अलग-अलग आतंकी हमलों में 8 लोगों की मौत, 17 घायल