Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Neha Pendse: अभिनेत्री नेहा पेंडसे के बांद्रा स्थित घर से 6 लाख के गहने चोरी, पुलिस ने नौकर को लिया गिरफ्त में

Neha Pendse: अभिनेत्री नेहा पेंडसे के बांद्रा स्थित घर से 6 लाख के गहने चोरी, पुलिस ने नौकर को लिया गिरफ्त में

नई दिल्लीः अभिनेत्री नेहा पेंडसे के घर से छह लाख रुपये के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की रिपोर्ट पुलिस में अभिनेत्री के पति के ड्राइवर ने दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। नेहा पेंडसे के पति शार्दुल सिंह बयास के ड्राइवर रत्नेश झा […]

Neha Pendse
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2024 14:12:01 IST

नई दिल्लीः अभिनेत्री नेहा पेंडसे के घर से छह लाख रुपये के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी की रिपोर्ट पुलिस में अभिनेत्री के पति के ड्राइवर ने दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। नेहा पेंडसे के पति शार्दुल सिंह बयास के ड्राइवर रत्नेश झा ने कहा कि चोरी बांद्रा पश्चिम में अरेटो बिल्डिंग की 23वीं मंजिल पर उनके फ्लैट में हुई।

अलमारी से हुए गहने चोरी

शिकायत में रत्नेश झा ने जानकारी दी कि 28 दिसंबर को शार्दुल ने उन्हें सूचित किया कि चार वर्ष पहले शादी के उपहार के रूप में मिला एक सोने का कंगन और हीरे से जड़ी अंगूठी गायब थी। शार्दुल आमतौर पर इस आभूषण को बाहर पहनते थे और घर लौटने पर उन्होंने इसे घर के नौकर, सुमित कुमार सोलंकी को सौंप दिया, जिन्होंने इसे बेडरूम की अलमारी में संभाल कर रख दिया।

सुमित अन्य घरेलू नौकरों के साथ परिसर में रहते हैं। घटना के दिन शार्दुल बाहर जाने की तैयारी में लगे थे, तभी उन्हें अलमारी से गहने गायब होने का पता चला। घर के सभी नौकरों से पूछताछ करने पर भी किसी को गायब सामान के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उस वक्त नौकर सुमित घर पर मौजूद नहीं था और जब सुमित से संपर्क किया गया तो उसने कोलाबा में अपनी मौसी के घर पर होने का दावा किया।

नौकर सुमित पुलिस की गिरफ्त में

आगे पूछताछ करने के दौरान सुमित ने बताया कि उसने गहने अलमारी में रख दिए थे। वहीं जब शार्दुल ने इसकी तलाश की तो गहने कहीं नहीं मिले। सुमित पर संदेह होने पर शार्दुल ने उससे तुरंत घर लौटने का अनुरोध किया, लेकिन सुमित ने वापस आने में देर कर दी, जिससे शार्दुल का शक और भी ज्यादा बढ़ गया। फिर शार्दुल के ड्राइवर रत्नेश झा ने बांद्रा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में नौकर सुमित को गिरफ्त में ले लिया है लेकिन चोरी हुए गहने अभी तक नहीं मिले हैं।

यह भी पढ़ें- http://Ira-Nupur: आयरा-नूपुर की शादी के बाद सामने आई पहली तस्वीर, दुल्हन के हेयर बैंड ने खींचा सबका ध्यान