Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ना ड्रग्स ना डिप्रेशन… इस वजह से हुई Aditya Singh Rajput की मौत

ना ड्रग्स ना डिप्रेशन… इस वजह से हुई Aditya Singh Rajput की मौत

नई दिल्ली: टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम रहे आदित्य सिंह राजपूत का निधन पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. सोमवार को उनकी लाश अंधेरी स्थित उनके अपार्टमेंट के बाथरूम में नग्न अवस्था में मिली थी. एक रात पहले ही अभिनेता ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी और […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2023 21:42:25 IST

नई दिल्ली: टीवी की दुनिया का जाना-माना नाम रहे आदित्य सिंह राजपूत का निधन पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. सोमवार को उनकी लाश अंधेरी स्थित उनके अपार्टमेंट के बाथरूम में नग्न अवस्था में मिली थी. एक रात पहले ही अभिनेता ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी और अगले ही दिन उनकी लाश मिलना फैंस के लिए किसी सदमे जैसा है. इस रहस्यमयी मौत को लेकर कई आशंकाएं जताई जा रही थीं जिसमें ड्रग और डिप्रेशन की बात भी कही जा रही थी. हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि अभिनेता की मौत कैसे हुई.

दोस्त ने इनखबर से की ख़ास बातचीत

अभिनेता की मौत का मामला समय के साथ-साथ संगीन होता जा रहा है जहां मुंबई पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है. पुलिस ने शक जताया है कि अभिनेता की मौत ड्रग ओवरडोज़ की वजह से भी हो सकती है. दूसरी ओर उनकी मौत के पीछे कोई और कारण निकलकर सामने नहीं आया है. आज अभिनेता का अंतिम संस्कार करने के दौरान कई करीबी ओशिवारा शमशानघर पहुंचे जहां आदित्य के करीब दोस्त ने इनख़बर को बताया कि आदित्य की मौत के पीछे कुछ और कारण हो सकता है.

 

शोक में डूबा पूरा परिवार

अभिनेता के दोस्त ने खुलासा किया कि आदित्य डिप्रेशन में नहीं था. वो दूसरे लोगों को तनावमुक्त करने वाला इंसान था. आगे दोस्त ने आशंका जताई है कि आदित्य की मौत बाथरूम में गिरने की वजह से या कोई चोट लगने के कारण भी हो सकती है. हालांकि इनमें से किसी भी बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस जांच सामने आने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकेगा. फिलहाल अभिनेता के परिवार की हालत नाज़ुक है जहां उनके दोस्त और फैंस उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं.

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी