Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • न कपूर, न खान, ये हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर फैमिली के बेटे की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग

न कपूर, न खान, ये हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर फैमिली के बेटे की नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग

मीडिया के अनुसार, भूषण कुमार के परिवार की कुल संपत्ति 10,000 करोड़ रुपये है. कुमार परिवार बॉलीवुड के सबसे अमीर परिवारों में से एक है, यह टैग कभी कपूर और चोपड़ा के पास था. कुमार परिवार की सबसे बड़ी आय सफल कंपनी टी-सीरीज़ से आती है, जो फिल्म निर्माण और संगीत का काम देखती है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2024 12:45:38 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे परिवार हैं जो कई पीढ़ियों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. कपूर खानदान से लेकर जौहर और खान परिवार तक, सभी ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई और पीढ़ी दर पीढ़ी इसे आगे बढ़ाया. भूषण कुमार इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे हैं. वे टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। आज हम ऐसे ही एक परिवार के बारे में बात कर रहे हैं जिसने 10 हजार करोड़ की नेटवर्थ बनाई है.

ऐसे कमाते हैं भूषण और उनका परिवार

मीडिया के अनुसार, भूषण कुमार के परिवार की कुल संपत्ति 10,000 करोड़ रुपये है. कुमार परिवार बॉलीवुड के सबसे अमीर परिवारों में से एक है, यह टैग कभी कपूर और चोपड़ा के पास था. कुमार परिवार की सबसे बड़ी आय सफल कंपनी टी-सीरीज़ से आती है, जो फिल्म निर्माण और संगीत का काम देखती है. टी सीरीज का यूट्यूब चैनल दुनिया में दूसरा सबसे ज़्यादा सब्सक्राइब किया जाने वाला चैनल है. परिवार में दिव्या खोसला (भूषण की पत्नी) एक अभिनेत्री-निर्देशक हैं. भूषण की बहन तुलसी कुमार एक गायिका हैं और खुशाली कुमार एक अभिनेत्री हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhushan Kumar (@bhushangkumar)

टी-सीरीज का कंट्रोल संभाला

भूषण कुमार ने 1998 में अपने चाचा कृष्ण कुमार के साथ मिलकर टी-सीरीज का कंट्रोल संभाला। भूषण कुमार ने तुम बिन, भूल भुलैया, पटियाला हाउस, रेड्डी और लकी: नो टाइम फॉर लव जैसी सफल फ़िल्में बनाई हैं. उन्होंने 2001 में तुम बिन से फ़िल्मों का निर्माण शुरू किया था. उन्होंने नौटंकी साला, आशिकी 2, भूतनाथ रिटर्न्स, क्रिएचर 3डी, भूल भुलैया सीरीज जैसी फिल्में बनाई हैं। उन्होंने मधुर भंडारकर, मिलन लूथरा, अनुराग बसु और मोहित सूरी जैसे निर्देशकों के साथ काम किया है. निजी जीवन में भूषण कुमार की शादी दिव्या खोसला से हुई है। दोनों एक बेटे के माता-पिता हैं। भूषण कुमार 27 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाएंगे।

Also read…

IPL 2025 की नीलामी जेद्दा में दो दिन तक चली, 182 खिलाड़ी 639.15 करोड़ रुपये में बिके, यहां देखें सोल्ड प्लेयर की लिस्ट