मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह अक्सर अपने सिंपल लाइफस्टाइल चर्चा में रहते है. कई बार उन्हें बिना सिक्योरिटी और किसी तामझाम के आम लोगों की तरह घूमते हुए देखा गया है। हाल ही में उनका एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे इंटरनेशनल पॉप आइकन एड शीरन के साथ स्कूटी पर सवारी करते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि दोनों बिना किसी सुरक्षा घेरे के कोलकाता की सड़कों पर घूम रहे थे।
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर सामने आया है, जिसमें अरिजीत स्कूटी चला रहे हैं और एड शीरन पीछे बैठे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों मुर्शिदाबाद के जियागंज इलाके में थे, जहां अरिजीत ने एड को अपने अंदाज में शहर घुमाया। वहीं सिर्फ स्कूटी राइड ही नहीं, बल्कि अरिजीत ने एड शीरन को नाव की सवारी भी करवाई। एक स्थानीय टीचर ने बताया कि उन्होंने अरिजीत सिंह को नाव पर देखा, उनके साथ एक विदेशी भी था। बाद में इंटरनेट पर खोजने पर पता चला कि वह विदेशी कोई और नहीं बल्कि पॉप सेंसेशन एड शीरन थे।
मुर्शिदाबाद के एसपी सूर्य कुमार ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें पहले से जानकारी थी कि एड शीरन जियागंज आए हुए हैं। हालांकि अरिजीत ने विशेष रूप से किसी पर्सनल सिक्योरिटी की जरूरत नहीं बताई थी, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए थे। बता दें अरिजीत सिंह और एड शीरन की दोस्ती लंदन में हुए एक कॉन्सर्ट के दौरान हुई थी। इस दौरे के दौरान एड शीरन, अरिजीत से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे। हैरानी की बात ये है कि करीब 200 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1736 करोड़ रुपये के मालिक होने के बावजूद भी एड शीरन इस तरह स्कूटी पर घूमने के लिए राजी हो गए. इसके बाद अब फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार लूटा रहे हैं
ये भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia के समर्थन में उतरी एक्ट्रेस राखी सावंत, बोली- माफ कर दो यार