Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Laal Singh Chaddha : बॉक्स ऑफिस का असर OTT रिलीज़ पर, ने कैंसिल की डील

Laal Singh Chaddha : बॉक्स ऑफिस का असर OTT रिलीज़ पर, ने कैंसिल की डील

नई दिल्ली : आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा ने सिनेमा घरों में कितना प्रदर्शन किया ये सभी जानते हैं. फिल्म की बाकी की उम्मीद अब उसके ओटीटी प्लैटफ़ॉर्म पर टिकी हुई है. जल्द ही फिल्म ओटीटी प्लैटफ़ॉर्म पर भी रिलीज़ होने जा रही है. हालांकि फिल्म को अपनी डिजिटल रिलीज़ में कई समस्याओं का […]

netflix cancelled its deal with laal singh chaddha because film was flopped
inkhbar News
  • Last Updated: August 22, 2022 16:08:05 IST

नई दिल्ली : आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा ने सिनेमा घरों में कितना प्रदर्शन किया ये सभी जानते हैं. फिल्म की बाकी की उम्मीद अब उसके ओटीटी प्लैटफ़ॉर्म पर टिकी हुई है. जल्द ही फिल्म ओटीटी प्लैटफ़ॉर्म पर भी रिलीज़ होने जा रही है. हालांकि फिल्म को अपनी डिजिटल रिलीज़ में कई समस्याओं का सामना कर पड़ रहा है. ऐसा फिल्म की कमाई के कारण हो रहा है जिससे अब फिल्म के हाथ से बड़ी डील कैंसिल हो गई है.

कमाई का बुरा असर

गत कुछ सालों में ओटीटी फिल्मों और मनोरंजन का ट्रेंड बढ़ा है. जिसे देखते हुए थिएटर रिलीज के कुछ समय बाद ही फिल्मों को ओटीटी पर भी रिलीज किया जाता है. इसी तरह अब बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही है. लेकिन इसके लिए काफी समय लग रहा है. दरअसल फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई का असर अब फिल्म के ओटीटी रिलीज़ पर देखने को मिल रहा है.

नेटफ्लिक्स की डील कैंसिल!

रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान की फिल्म के बॉक्स ऑफिस फेलियर को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने लाल सिंह चड्ढा के साथ हुई डील को कैंसिल कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान और Viacom लाल सिंह चड्ढा के डिजिटल राइट्स के लिए 200 करोड़ रुपये की डील होने जा रही थी. इसके अलावा नेटफ्लिक्स से थिएटर और ओटीटी रिलीज के बीच में तीन महीने का गैप भी होने वाला था. लेकिन जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई है तो नेटफ्लिक्स ने फिल्म को खरीदने में कोई दिलचस्पी ना होने की बात कही है. अब नेटफ्लिक्स ने ओटीटी रिलीज के लिए हुई डील को कैंसिल कर दिया है.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’