Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • नेटफ्लिक्स ने दिया धोखा…बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के खिलाफ किया दावा!

नेटफ्लिक्स ने दिया धोखा…बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के खिलाफ किया दावा!

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. उनके लगाए गए कथित आरोपों के आधार पर मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने नेटफ्लिक्स और उससे जुड़ी कंपनियों की जांच शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोड्यूसर ने कथित तौर पर अपनी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2024 08:57:02 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. उनके लगाए गए कथित आरोपों के आधार पर मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने नेटफ्लिक्स और उससे जुड़ी कंपनियों की जांच शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोड्यूसर ने कथित तौर पर अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि नेटफ्लिक्स ने उनके साथ धोखाधड़ी की है.

इन तीन फिल्मों के राइट्स के खिलाफ…

1. ‘हीरो नंबर वन’

2. ‘मिशन रानीगंज’

3. ‘बड़े मियां छोटे मियां’

बता दें कि इन तीन फिल्मों को लेकर साजिश रची गई है. जिसका SVOD अधिकारों पर केंद्रित है. इस मामले में लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विसेज इंडिया, ज़ू डिजिटल इंडिया और दोनों कंपनियों के कई अधिकारियों के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज की गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

जानें क्या लगा आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने दावा किया है कि नेटफ्लिक्स ने उनकी तीन फिल्मों ‘हीरो नंबर वन’, ‘मिशन रानीगंज’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के SVOD राइट्स खरीदे हैं, लेकिन अब तक 47.37 करोड़ रुपये की डील हो चुकी है. उसके द्वारा खरीदा गया. भुगतान नहीं किया गया है. SVOD राइट्स का मतलब सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड है. यह एक ऐसा मॉडल है जिसमें उपभोक्ता स्ट्रीमिंग सेवा से सामग्री की लाइब्रेरी तक पहुंचने के लिए आवर्ती शुल्क का भुगतान करते हैं.

वासु भगनानी का दावा-

वासु भगनानी का दावा है कि उनकी कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट पर डील की शर्तों पर दोबारा बातचीत करने का दबाव डाला जा रहा है. यहां तक ​​कि उन्हें ज़ू डिजिटल इंडिया को एक फिल्म देने के लिए भी मजबूर किया गया। भगनानी का दावा है कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले कथित तौर पर ऑनलाइन लीक हो गई थी. जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हुआ है और उनकी छवि पर भी असर पड़ा है.

नेटफ्लिक्स ने निर्माता वासु भगनानी के आरोपों का खंडन किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का दावा है कि वे जो डील कर रहे हैं वह काफी मजबूत है. उनकी टीम इस विवाद को सुलझाने में जुटी हुई है. नेटफ्लिक्स के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उन पर लगे आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. पूजा एंटरटेनमेंट पर नेटफ्लिक्स का पैसा बकाया है. नेटफ्लिक्स का कहना है कि भारतीय रचनात्मक समुदाय के साथ साझेदारी में उसका हमेशा एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड रहा है।

Also read…

श्रेयस अय्यर और उनकी मां ने मुंबई के वर्ली इलाके में खरीदा 2.90 करोड़ का अपार्टमेंट