Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मनोरंजन : सब्सक्राइबर्स घटने पर नेटफ्लिक्स को झटका, मार्केट वैल्यू 50 अरब डॉलर तक गिरी

मनोरंजन : सब्सक्राइबर्स घटने पर नेटफ्लिक्स को झटका, मार्केट वैल्यू 50 अरब डॉलर तक गिरी

नई दिल्ली, नेटफ्लिक्स ने अपने सब्सक्राइबर्स में तेज़ी से गिरावट की जानकारी दी है. जहां आशंका जताई जा रही है कि लाखों सब्सक्राइबर्स भी आगे आने वाले दिनों में ये प्लेटफार्म छोड़ सकते हैं. नेटफ्लिक्स ने किया खुलासा नेटफ्लिक्स ने अपने सब्सक्राइबर्स में भारी गिरावट के बारे में बताया है. नेटफ्लिक्स की माने तो इस […]

Netflix RAtings Fall This Year
inkhbar News
  • Last Updated: April 22, 2022 04:00:26 IST

नई दिल्ली, नेटफ्लिक्स ने अपने सब्सक्राइबर्स में तेज़ी से गिरावट की जानकारी दी है. जहां आशंका जताई जा रही है कि लाखों सब्सक्राइबर्स भी आगे आने वाले दिनों में ये प्लेटफार्म छोड़ सकते हैं.

नेटफ्लिक्स ने किया खुलासा

नेटफ्लिक्स ने अपने सब्सक्राइबर्स में भारी गिरावट के बारे में बताया है. नेटफ्लिक्स की माने तो इस खुलासे के बाद उसके के शेयरों में 35% की गिरावट आई है. इससे कंपनी की मार्केट वैल्यू में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. अब नेटफ्लिक्स कंपनी में कुल 50 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है.

मार्किट में है भारी प्रतिद्वंदिता

आज के दौर में वेब सीरीज और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का दौर काफी हद तक प्रतिस्पर्धाओं से भर चुका है. अब फ्री हो या पेड हर तरह के एंटरटेनमेंट के लिए मार्केट में ढेरों एप्लीकेशन्स आ चुकी हैं. इन ऐप्स के जरिये लोग कई सारी प्लेटफार्म की चीज़ों और सामग्रियों को एक जगह देख सकते हैं. इससे नेटफ्लिक्स को दूसरे प्रतिद्वंदी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिससे कंपनी पर प्रभाव पड़ा है.

रूस से जाने का दिखा प्रभाव

बता दें, रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच नेटफ्लिक्स ने अपने पैर रूस की ज़मीन से पीछे खींच लिये हैं. अब नेटफ्लिक्स दुनिया के बड़े देशों में से एक रूस में अपनी जड़े खो चुका है. बता दे, नेटफ्लिक्स, इन दिनों पॉसवर्ड शेयरिंग को रोकने की योजना पर भी काम कर रहा है, ऐसा अनुमान है कि इस तरीके से 10 करोड़ लोग बिना भुगतान किए ही स्ट्रीमिंग सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं.

पिछले दिनों ये था रिकॉर्ड

नेटफ्लिक्स के शेयरों का अपना मूल्य का एक चौथाई हिस्सा खो दिया जब कंपनी ने खुलासा किया कि इस साल की पहली तिमाही में ग्राहकों की संख्या घट गई है। एक दशक में यह पहली बार था कि प्रमुख स्ट्रीमिंग टेलीविजन सेवा ने ग्राहकों को खो दिया था। कंपनी ने मास्को के यूक्रेन पर आक्रमण के कारण रूस में अपनी सेवा के निलंबन के लिए तिमाही-दर-तिमाही क्षरण को जिम्मेदार ठहराया। नेटफ्लिक्स ने इस साल की पहली तिमाही को 221.6 मिलियन ग्राहकों के साथ समाप्त किया, जो पिछले साल की अंतिम तिमाही से थोड़ा कम है। सिलिकॉन वैली टेक फर्म ने हाल ही में समाप्त तिमाही में 1.6 बिलियन डॉलर की शुद्ध आय दर्ज की, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1.7 बिलियन डॉलर थी। कमाई के आंकड़े जारी होने के बाद बाजार के कारोबार में नेटफ्लिक्स के शेयर कुछ 25 प्रतिशत गिरकर 262 डॉलर पर आ गए.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल