Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी नयनतारा की शादी, टीजर हुआ रिलीज

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी नयनतारा की शादी, टीजर हुआ रिलीज

मुंबई: साउथ फिल्मों की सुपरस्टार नयनतारा ने इसी साल शादी की। उन्होंने फिल्ममेकर विग्नेश शिवान के साथ सात फेरे लिए। उनके शादी समारोह में रजनीकांत, शाहरुख खान, सूर्या, कार्ती सहित दूसरे बड़े सितारे आए हुए थे। उस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। सभी रस्में चेन्नई में निभाई गई थी। जहां […]

Nayanthara-Vignesh wedding celebrations
inkhbar News
  • Last Updated: August 9, 2022 19:29:49 IST

मुंबई: साउथ फिल्मों की सुपरस्टार नयनतारा ने इसी साल शादी की। उन्होंने फिल्ममेकर विग्नेश शिवान के साथ सात फेरे लिए। उनके शादी समारोह में रजनीकांत, शाहरुख खान, सूर्या, कार्ती सहित दूसरे बड़े सितारे आए हुए थे। उस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। सभी रस्में चेन्नई में निभाई गई थी। जहां परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल थे। कपल की शादी के वक्त ऐसी खबरें थीं कि नेटफ्लिक्स इस पर डॉक्यूमेंट्री बनाएगा। आपको बता दें, अब इसका एक टीजर रिलीज हो चुका है।

इस दिन स्ट्रीम होगी शादी

वीडियो में नयनतारा और विग्नेश अपने रिश्ते के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। नयनतारा कहती हैं, ‘निश्चित रूप से यह जानकर अच्छा लगता है कि आपके आस-पास इतना प्रेम है।‘ विग्नेश बताते हैं कि ‘एक महिला के तौर पर मुझे उनके नेचर से प्रेम है। उनका नेचर बहुत प्रेरित करता है। वह बहुत सूंदर हैं।‘ नेटफ्लिक्स ने टीजर रिलीज कर दिया है लेकिन अभी तक इसके प्रीमियर की तारीख का खुलासा नहीं किया है।

9 जून को की थी शादी

नयनतारा और विग्नेश ने 9 जून 2022 को शादी के बंधन में बंधे थे। महाबलीपुरम के शेरटन ग्रैंड में शादी का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ था। शादी से पहले उन्होंने कई सालों तक एक दूसरे को डेट भी किया और लिव इन रिलेशनशिप में रहे।

शाहरुख़ के साथ नजर आएंगी अभिनेत्री

नयनतारा साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से हैं। 2 जून 2023 को जवान रिलीज होगी, जिसे एटली डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में साउथ की टॉप एक्ट्रेस नयनतारा भी नजर आएंगी। इस फिल्म से एक्ट्रेस शाहरुख के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में शाहरुख एक गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे।

 

राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल