Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉम्बे हाई कोर्ट ने ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी’ के रिलीज पर लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

बॉम्बे हाई कोर्ट ने ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी’ के रिलीज पर लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

मुंबई: नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी – द हिडन ट्रुथ, जो शीना बोरा हत्याकांड पर केंद्रित है, अपने विषय के कारण चर्चा में है, लेकिन ये रिलीज से पहले कानूनी लड़ाई में फंस गई है, और बॉम्बे हाई कोर्ट ने सीबीआई के अनुरोध पर डॉक्यूमेंट्री के स्ट्रीमिंग पर रोक लगा दी है और […]

डॉक्यूमेंट्री 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी - द हिडन ट्रुथ
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2024 09:50:29 IST

मुंबई: नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी – द हिडन ट्रुथ, जो शीना बोरा हत्याकांड पर केंद्रित है, अपने विषय के कारण चर्चा में है, लेकिन ये रिलीज से पहले कानूनी लड़ाई में फंस गई है, और बॉम्बे हाई कोर्ट ने सीबीआई के अनुरोध पर डॉक्यूमेंट्री के स्ट्रीमिंग पर रोक लगा दी है और रिलीज से पहले इन्हें जांच एजेंसी को सौंपने का भी आदेश दिया है.Netflix- Indrani Mukerjea and Bombay HC: Bombay High Court bans the release  of Netflix series 'The Indrani Mukerjea' | Netflix- Indrani Mukerjea and  Bombay HC: बॉम्बे हाई कोर्ट ने नेटफ्लिक्स की सीरीज '

जानें क्या है पूरा मामला

नेटफ्लिक्स ने मुंबई के चर्चित मामले पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: द हिडन ट्रुथ’ की घोषणा की और कुछ दिन पहले इसका ट्रेलर जारी किया. शीना बोरा मर्डर केस की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही है. जांच एजेंसी ने डॉक्यूमेंट्री पर रोक लगाने के लिए बॉम्बे कोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया. इसके बाद अधिकारियों ने मामले को बॉम्बे हाई कोर्ट में भेज दिया है.

Shina bora massacre netflix cbis appeal bombay high court | इंद्राणी  मुखर्जी पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने लगाई रोक | TV9  Bharatvarshसीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि शीना बोरा हत्याकांड का मामला सुलझने तक इन डॉक्यूमेंट्री को रिलीज नहीं किया जाना चाहिए. ये सीरीज 23 फरवरी को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन हाई कोर्ट ने इसे रोकने का आदेश दिया है. बता दें कि अगली सुनवाई गुरुवार (29 फरवरी) को होगी, और नेटफ्लिक्स को सीबीआई अधिकारियों के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग की मेजबानी करने के लिए भी कहा गया है, और इस पर सीबीआई ने आपत्ति जताई है.

पहले भी कई डॉक्युसीरीज पहुंची कोर्ट मेंइंद्राणी पर डॉक्यूमेंट्री-सीरीज़ 29 फरवरी तक रिलीज़ नहीं होगी: नेटफ्लिक्स ने  एचसी को बताया | इंडिया न्यूज़ - बिजनेस स्टैंडर्ड

‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रूथ’ छिपा हुआ सच” पहली नहीं है, हालांकि ये सच्ची घटनाओं पर आधारित डॉक्यूसीरीज पहले भी अदालत में शामिल रही है, और पिछले साल की अमेज़ॅन प्राइम वीडियो डॉक्यूमेंट्री “डांसिंग ऑन द ग्रेव” को अदालत में ले जाया गया था. बता दें कि ये मामला हत्या के मुख्य संदिग्ध द्वारा लड़ा गया था, जो की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है.

Alert: फर्जी ऐप्स से सावधान रहें, जानें IRCTC ने क्यों दी है चेतावनी