Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • लव एंड वॉर की नई रिलीज डेट का ऐलान, जानिए कब आएगी रणबीर-आलिया और विक्की की मूवी?

लव एंड वॉर की नई रिलीज डेट का ऐलान, जानिए कब आएगी रणबीर-आलिया और विक्की की मूवी?

नई दिल्ली: 2024 की शुरुआत में अपनी आधिकारिक घोषणा के बाद से, ‘लव एंड वॉर’ बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्मों में से एक बन गई है. संजय लीला भंसाली की इस बड़ी फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे शानदार कलाकार अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतते नजर आएंगे. पहले यह फिल्म […]

New release date of Love and War announced, know when Ranbir-Alia and Vicky's movie will come
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2024 09:54:04 IST

नई दिल्ली: 2024 की शुरुआत में अपनी आधिकारिक घोषणा के बाद से, ‘लव एंड वॉर’ बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्मों में से एक बन गई है. संजय लीला भंसाली की इस बड़ी फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे शानदार कलाकार अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतते नजर आएंगे. पहले यह फिल्म क्रिसमस 2025 पर रिलीज होने वाली थी, हालांकि इसे पोस्टपोन कर दिया गया। अब मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.

 

ऐलान कर दिया है

संजय लीला भंसाली की अगली बड़ी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं और इसके सिनेमाघरों में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. जिसके मुताबिक इस फिल्म की रिलीज के लिए अभी और इंतजार करना होगा.

 

फायदा मिल सकेगा

नई रिलीज डेट के मुताबिक, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल अभिनीत यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 20 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में आएगी. खास बात यह है कि ‘लव एंड वॉर’ की रिलीज के वक्त कई बड़े राम नवमी, रमज़ान और गुड़ी पड़वा जैसे त्योहार पड़ रहे हैं, जिसके चलते फिल्म को छुट्टियों का पूरा फायदा मिल सकेगा.

 

2025 फिल्मों में मिलते हैं

इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा जनवरी 2024 में की गई थी. इंस्टाग्राम पर मूल संदेश में लिखा था कि हम आपके लिए संजय लीला भंसाली की महाकाव्य गाथा ‘लव एंड वॉर’ लेकर आए हैं. क्रिसमस 2025 फिल्मों में मिलते हैं. इस पर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल के भी हस्ताक्षर शामिल थे.

 

ये भी पढ़ें: मौत पर हुई दुख… 11 साल का है अंतर, जब असली पिता ही नहीं थे, तो आंखों से क्यों झलका आँसु?