Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • निया शर्मा का छलका दर्द, बोलीं- सोशल मीडिया पर मेरे बारे में वो सब लिखा जाता है, जो…

निया शर्मा का छलका दर्द, बोलीं- सोशल मीडिया पर मेरे बारे में वो सब लिखा जाता है, जो…

नई दिल्ली: एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत एक हजारों में मेरी बहना है से की थी. इसके अलावा निया खतरों के खिलाड़ी व बिग बॉस गेस्ट में भी नजर आ चुकी हैं. हालांकि इन सभी सालों में निया शर्मा को कई तरह की अफवाहों का सामना करना पड़ा. हाल ही में एक […]

निया शर्मा का छलका दर्द, बोलीं- सोशल मीडिया पर मेरे बारे वो सब लिखा जाता है, जो...
inkhbar News
  • Last Updated: July 1, 2022 16:53:39 IST

नई दिल्ली: एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत एक हजारों में मेरी बहना है से की थी. इसके अलावा निया खतरों के खिलाड़ी व बिग बॉस गेस्ट में भी नजर आ चुकी हैं. हालांकि इन सभी सालों में निया शर्मा को कई तरह की अफवाहों का सामना करना पड़ा. हाल ही में एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने खुद से जुड़ी बातों के बारे में खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके साथ जो कुछ भी हुआ, वो उसे डिजर्व नहीं करती थीं. निया शर्मा ने बताया कि इन सालों में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने बारे में कई फालतू व गंदी बातों को लिखे हुए देखा. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि लोग मेरी एक अलग ऐसे इमेज बना चुके हैं, जो बिल्कुल अलग हैं.

निया शर्मा होती हैं ट्रोल

जब इंटरव्यू के दौरान निया से सवाल किया गया कि वो रियल में कैसी हैं? तो निया ने बताया कि वो बिल्कुल भी वैसी नहीं है, जैसा उनके बारे में लिखा जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि वो ये सब तो बिल्कुल भी डिजर्व नहीं करती हैं. निया ने बताया कि लोग उनके लिए लिखते हैं, दिख गए कपड़े, उतर गए कपड़े, वो ऐसी नहीं है. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि इन सबकी वजहों से ही जब कोई उनके नाम को ऑनलाइन सर्च करता है तो गूगल पर भी उनके बारे में यही बकवास लिखा आता है.

क्या कहा एक्ट्रेस ने?

निया ने कहा मेरे बारे में उल्टी-सीधी बातें लिखी होती हैं, जो होता भी नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा कि मैं ऐसी तो नहीं हूं जो ये कहूं कि मेरे बारे में ऐसा मत लिखो, लेकिन इतना गंद तो मच मचाओ।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?