Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • वरुण धवन की सुई धागा की रिलीज से पहले हॉट अवतार में दिखीं अनुष्का शर्मा

वरुण धवन की सुई धागा की रिलीज से पहले हॉट अवतार में दिखीं अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं.उन की ये हॉट फोटो देखकर विराट कोहली के साथ किसी का भी दिल डगमगा सकता है अनुष्का शर्मा की ये फोटो लाइफ स्टाइल ने शेयर की हैं. अनुष्का फोटो में ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 12, 2018 12:53:43 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है अपनी हॉट फोटो की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में लाइफ स्टाइल ने अनुष्का शर्मा की फोटो शेयर की हैं जिस में उन्होंने लॉग गाउन पहना है साथ में ब्लैक कलर का प्लाजो पहना है साथ ही ब्लैक कलर की जूतियाँ पहनी है उन का ये लुक देख कर कोई भी फिदा हो सकता है उन की नजरे बहुत कातिलाना लग रही हैं. उन का पूरा लुक ग्लैमरस लग रहा हैं. फोटो को देख कर विराट के साथ कोई भी फिदा हो सकता हैं. फोटो में कैप्शन लिखा है अपनी फिल्म प्रोमोशन के दौरान अनुष्का इस लुक में परफेक्ट दिख रही हैं.

हाल ही में अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई-धागा में अनुष्का ने सीधी साधी ममता का रोल प्ले कर रही हैं. इन दिनों अनुष्का अपने फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. उन का साथ वरुण धवन मौजी का रोल पले कर रहें हैं. फिल्म में वरुण अनुष्का के पति बने हुए हैं. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी. फैंस को फिल्म का इंतजार काफी दिनों से हैं.

https://www.instagram.com/p/BnmRnpZlzHJ/?hl=en&taken-by=nichelifestyle

https://www.instagram.com/p/BnlSidgAP5S/?hl=en&taken-by=anushkasharma

https://www.instagram.com/p/BndvlE_gu0r/?hl=en&taken-by=anushkasharma

KBC 10 September Highlights In Hindi: प्रीति किमता ने केबीसी में जीते 6 लाख 40 हजार, अमिताभ बच्चन ने भी की तारीफ

दिव्यांका त्रिपाठी का मराठी मुलगी अवतार देख फैंस ने कहा- छम्मक छल्लो छैल छबीली

https://www.youtube.com/watch?v=Y8FuQvYFDZ0

Tags