मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की फिल्मों को फैंस बेहद पसंद करते हैं। अब अनिल कपूर के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है जी हां! हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर अनिल कपूर ने खुलासा किया कि फिल्म ‘नो एंट्री’ का सीक्वल बनने जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सलमान खान भी इस फिल्म का हिस्सा रहेंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू करने की प्लानिंग की जा रही है। फिल्म को डायरेक्ट अनीस बज्मी करेंगे, वहीं इसे एसकेएफ, बोनी कपूर और जी स्टूडियो साथ मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं।
अनिल ने कहा, अनीस और सलमान जल्द ही ‘नो एंट्री 2’ की शूटिंग की टाइमलाइन पर विचार करेंगे। अनिल आगे कहते हैं, “मैं हमेशा ऐसी स्क्रिप्ट का इंतजार करता हूं जहां मेरी केमिस्ट्री बाकी एक्टर्स के साथ फिट बैठे।” बता दें फिल्म ‘नो एंट्री’ 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर के अलावा फरदीन खान, ईशा देओल, लारा दत्ता और सेलिना जेटली नजर आये थे। फिल्म को फैंस ने बहुत प्यार दिया था और फैंस आज भी इस फिल्म को बार -बार देखना पसंद करते हैं।
अनिल कपूर ने आगे उन एक्टर्स का नाम भी लिया, जिनके साथ वो आगे काम करना चाहते हैं। इस बारे में अनिल ने कहा, “मैं नए एक्टर्स के साथ काम करने में भी इच्छुक हूं। मैं आमिर खान के साथ एक कॉमेडी फिल्म में जरूर काम करना चाहता हूं।
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में अबू धाबी के यस आइलैंड में हुए IIFA अवॉर्ड्स को होस्ट करने पहुंचे थे। इसके अलावा वे ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘टाइगर-3’ पर भी काम कर रहे हैं। उनके साथ इस फिल्म में कटरीना कैफ नजर आएंगी। इसके साथ ही वे आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और शाहरुख खान की ‘पठान’ में कैमियो रोल में भी नजर आने वाले हैं।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें