मुंबई. ठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग केस में हर रोज़ नए मोड़ आ रहे हैं. ये केस पहले से और भी ज्यादा पेचीदा होता जा रहा है. इस मामले में दिलबर गर्ल नोरा फतेही प्रोसेक्यूशन की गवाह (Nora Fatehi Witness in Money Laundering Case ) बनेंगी.
ठग सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग केस में अभिनेत्री नोरा फतेही प्रोसेक्यूशन की गवाह बनने जा रही हैं. बीते दिनों ED की पूछताछ में नोरा से सुकेश की बीवी लीना पॉल के चेन्नई में हुए इवेंट के दौरान मिले महंगे गिफ्ट्स के बारे में पूछा गया था. ED का दावा था कि इस इवेंट में सुकेश ने नोरा को बीएमडब्लू और एक आईफोन गिफ्ट के तौर पर दिया था. नोरा ने इसपर साफ़ मना करते हुए कहा था कि उन्हें जो भी गिफ्ट्स मिले थे वो इवेंट में गिफ्ट के तौर पर मिला था, इसे सुकेश ने उन्हें व्यक्तिगत तौर पर नहीं दिया था.
बीते दिनों सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेस ने ईडी के सामने यह बात कबूल की थी कि कॉनमैन सुकेश ने उन्हें कीमती तोहफे दिए थे. अभिनेत्री ने ईडी को बताया था, ”मैंने लिमिटेड एडिशन परफ्यूम्स लिए हैं. सुकेश की तरफ से हर हफ्ते वीन अलकालाइन वॉटर की बोतलें आती थीं. हर दूसरे दिन फूल भेजे जाते थे. अलग-अलग जगहों से चॉकलेट्स आती थीं. मैंन सुकेश से गुची, चैनल के दो डिजाइनर बैग्स, दो गुची के जिमवियर आउटफिट्स लिए हैं. Louis Vuitton के दो शूज, डायमंड ईयरिंग्स के दो पेयर्स, मल्टी कलर्ड स्टोन्स का एक और 2 hermes के ब्रेसलेट लिए हैं.’
बीते दिनों सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्डरिंग केस में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेस से पूछताछ की गई थी, जिसमें जैकलीन ने सुकेश को पहचानने से साफ़ इनकार किया था. लेकिन, अब सोशल मीडिया पर जैकलीन और सुकेश चंद्रशेखर की फोटो वायरल हो रही है, जो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. इन तस्वीरों में जैकलीन और सुकेश काफी कोज़ी होकर कपल सेल्फी लेते नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों के बीच काफी नज़दीकिया नज़र आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें शेयर कर लोग जैकलीन से सवाल कर रहे थे.