मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही से जुड़ी एक फर्जी खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि नोरा की मौत हो गई है, जिससे उनके फैंस को बड़ा झटका लगा। हालांकि सच्चाई यह है कि यह खबर पूरी तरह से झूठी और गुमराह करने वाली है। वहीं सोशल मीडिया पर ये अफवाह कैसे फैली और क्या ये एक पब्लिसिटी स्टंट है आइए जानते है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ऊंची खाई के ऊपर जिपलाइनिंग (रोप क्रॉसिंग) करती दिख रही है। अचानक ज़िप लाइन टूट जाती है और वह नीचे गिर जाती है। वीडियो शेयर करते हुए एक इंस्टाग्राम यूजर ने दावा किया कि नोरा फतेही की मौत हो गई। हालांकि इस वीडियो में महिला का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है, लेकिन कुछ लोगों ने इसे नोरा फतेही से जोड़ दिया। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, फैंस ने इस पर नाराजगी जताई और इसे अफवाह करार दिया।
View this post on Instagram
नोरा के चाहने वाले इस फर्जी खबर पर भड़क गए और सोशल मीडिया पर कड़ा विरोध जताया। एक यूजर ने लिखा, “नोरा को खुद पता है कि वह मर गई है?” वहीं दूसरे ने कहा, “बेवजह अफवाह मत फैलाओ।” कई लोगों ने इस झूठे वीडियो को रिपोर्ट करने की अपील भी की। बता दें इस अफवाह के बीच नोरा फतेही पूरी तरह से सुरक्षित हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। उन्होंने हाल ही में अपने नए गाने ‘स्नेक’ का प्रमोशन किया है। वह लगातार इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट और वीडियो शेयर कर रही हैं, जिससे यह साफ हो गया कि उनकी मौत की खबर सिर्फ एक अफवाह थी। हालांकि क्या ये एक पब्लिसिटी स्टंट है इसको लेकर अभी भी सवाल बरकरार है.
ये भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना के फैंस ने विजय देवरकोंडा की लगाई क्लास, बोले- मदद तो कर देते