Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Nora Fatehi Saree Look: डांसिंग क्वीन नोरा फतेही ने पहनी इतनी महंगी पिंक साड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Nora Fatehi Saree Look: डांसिंग क्वीन नोरा फतेही ने पहनी इतनी महंगी पिंक साड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Nora Fatehi Saree Look: नोरा फतेही अपनी साड़ी के वजह से आई सुर्खियों में. नोरा की साड़ी ने नोरा की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए. नोरा फतेही के पिंक साड़ी लुक पर फैंस का दिल आ गया. नोरा ने पहनी 69,900 रुपये की महंगी साड़ी.

Nora-Fatehi-Saree-Look.
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2021 15:46:07 IST

नई दिल्ली/ डांसिंग क्वीन और बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही एक फैशन आइकन है. वो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. आजकल वो अपनी साड़ी के वजह से सुर्खियों में बनी हुई है. दरअसल नोरा ने बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले में पहुंचीं थी. बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में नोरा ने अपने डांस का जलवा बिखेरा और थोड़ी मस्ती भी की थी. इस खास मौके के ल‍िए नोरा ने ब्लश गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं. नोरा की साड़ी ने नोरा की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए थे. नोरा फतेही के पिंक साड़ी लुक पर फैंस का दिल आ गया. नोरा की पिंक साड़ी को मशहूर फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन की है.

जानिए साड़ी की कीमत

फैशन आइकन नोरा ने जिस गुलाबी रंग की साड़ी पहनी है. अगर आप अपने साड़ी कलेक्शन में इसे शामिल करना चाहते हैं तो आपको 69,900 रुपये खर्च करने होंगे. साड़ी की डिजाइनिंग की बात करें तो साड़ी के पल्लू पर बारीक कढ़ाई की हुई है. इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस बोट-नेक मैचिंग कलर ब्लाउज पहना है. नोरा ने साड़ी के साथ स्टेटमेंट पर्ल इयररिंग्स पहना. वहीं मेकअप में उन्होंने गुलाबी आईशैडो और साड़ी से मैच करती हुई पिंक लिपस्टिक लगाई थी. साथ ही बालों को खुला रख रखा है.

हाल ही में नोरा फतेही का म्यूज‍िक वीड‍ियो ‘छोड़ देंगे’ रिलीज हुआ है. इस वीड‍ियो में नोरा बिल्कुल अलग अंदाज और स्टाइल में नजर आईं. गाने के साथ उनके चेहरा का एक्सप्रेशन कमाल का था. इस गाने पर नोरा के फैंस ने बेहद प्यार लौटाया था.

Priyanka chopra unfinished book : प्रियंका चोपड़ा ने अपनी किताब में किया खुलासा, ‘डायरेक्टर ने दी थी ब्रेस्ट सर्जरी की सलाह’

Nura Fatehi Slaps Raghav: स्टेज पर डांस कर रही नोरा फतेही ने अचानक राघव जुयाल को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

Tags