Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Notebook Poster: सलमान खान की फिल्म नोटबुक के लेटेस्ट पोस्टर के साथ ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान, प्रनूतन बहल के साथ जहीर इकबाल करेंगे रोमांस

Notebook Poster: सलमान खान की फिल्म नोटबुक के लेटेस्ट पोस्टर के साथ ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान, प्रनूतन बहल के साथ जहीर इकबाल करेंगे रोमांस

Notebook Poster: प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल फिल्म नोटबुल से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. सलमान खान फिल्म्स के प्रोडक्शन तले बन रही इस फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज हो गया है साथ ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है.

Notebook Poster:
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2019 16:54:59 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान फिल्म्स प्रोड्क्शन तले बन रही फिल्म नोटबुक का एक और पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म के एक नए पोस्टर में प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस फिल्म की कहानी एकदम अलग है जैसा की सलमान खान पहले पोस्टर के साथ खुलासा कर चुके हैं. फिल्म के ट्रेलर की नई डेट भी सामने आ गई है. 17 फरवरी को नोटबुक का ट्रेलर रिलीज होने वाला था लेकिन अब जहीर इकबाल ने अपनी पोस्ट के साथ बता दिया है कि नोटबुक का ट्रेलर अब 22 फरवरी को रिलीज होगा.

आपको बता दें प्रनूतन बहल मोहिनीश बहल की बेटी हैं, जिसे सलमान खान बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं. वहीं जहीर इकबाल सलमान खान के दोस्त के बेटे हैं वो भी इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं.मिल कर तो प्यार होता है लेकिन बिना मिले प्यार की कहानी है नोटबुक, सलमान खान ने इस लाइन के साथ फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया था. आपको बता दें सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सितारों के गॉड फादर हैं. सूरज पंचोली से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक को बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखवाने का जिम्मा उन्होंने ही लिया था और अब प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल को भी वो बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं.

मोहिनीश बहन ने कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है. सलमान खान के साथ भी वो कई फिल्म में नजर आ चुके हैं और उनके साथ सलमान खान की ये दोस्ती ही है जो सलमान उनकी बेटी को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. अब देखना होगा अपने पिता मोहिनीश बहल की तरह और दादी नूतन की तरह प्रनूतन अपने अभिनय और अंदाज से दर्शकों का दिल जीत पाने में कितनी कामयाब होती हैं.

Notebook Film Poster: सलमान खान ने जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल की फिल्म नोटबुक के पहले पोस्टर के साथ किया रिलीज डेट का एलान

Notebook Film Poster: सलमान खान ने जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल की फिल्म नोटबुक के पहले पोस्टर के साथ किया रिलीज डेट का एलान

https://www.instagram.com/p/BuD2BiwHY_y/

Tags