Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Notebook Song Main Taare Social Media Reaction: सलमान खान ने गाया नोटबुक का स्पेशल सॉन्ग मैं तारे, सोशल मीडिया पर हुई तारीफों की बरसात

Notebook Song Main Taare Social Media Reaction: सलमान खान ने गाया नोटबुक का स्पेशल सॉन्ग मैं तारे, सोशल मीडिया पर हुई तारीफों की बरसात

Notebook Song Main Taare Social Media Reaction: जहीर इकबाल और प्रनूतन बहन की फिल्म नोटबुक का नया गाना मैं तारे का टीजर रिलीज हुआ है. नोटबुक के मैं तारे गाने के सिंगर सलमान खान है. जी हां मैं तारे गाने को खुद सलमान खान ने अपनी आवाज में गाया है. बता दें कि सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल की डेब्यू फिल्म नोटबुक 29 मार्च को रिलीज हो रही है.

fans Praises Salman Khan Song Main Taare in zaheer iqbal pranutan bahl film notebook
inkhbar News
  • Last Updated: March 16, 2019 11:27:45 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की आवाज में फिल्म नोटबुक का नया गाना मैं तारे का टीजर वीडियो जारी हुआ है. सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही जहीर इकबाल और प्रनूतन की फिल्म नोटबुक का नया गाना मैं तारे फुल सॉन्ग जल्द ही रिलीज किया जाएगा. नोटबुक के मैं तारे सॉन्ग को बतौर सिंगर खुद सलमान खान ने गाया है. सलमान खान की आवाज में नोटबुक के मैं तारे सॉन्ग ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर तहलका मचाना शुरू कर दिया है.

मेकर्स ने फिल्म नोटबुक के नए गाने मैं तारे का टीजर वीडियो रिलीज किया है. नोटबुक के स्पेशल सॉन्ग मैं तारे का सिंगर खुद सलमान खान हैं. गाने के टीजर ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है. देखते ही देखते कुछ ही देर में सलमान खान का गाना मैं तारे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. हालांकि अभी तक मैं तारे का फुल सॉन्ग रिलीज नहीं किया गया है, लेकिन भाईजान के फैन्स एक बार फिर से बतौर सिंगर मैं तारे गाने में सलमान खान की आवाज सुनने के लिए उतावले हो चुके हैं.

नोटबुक का गाना मैं तारे में अपनी मधुर आवाज देकर सलमान खान ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वो ही बॉलीवुड के असली सुपर स्टार हैं. सलमान खान बॉलीवुड एक्टर होने के साथ-साथ एक शानदार सिंगर, प्रोड्यूसर और राइटर भी हैं

https://twitter.com/ItsRaviD/status/1106771212397502467

NoteBook Song Main Taare Teaser: सलमान खान की आवाज में जहीर इकबाल – प्रनूतन बहल की फिल्म नोटबुक के गाने मैं तारे का टीजर रिलीज

Notebook Bumro Song: सलमान खान की नोटबुक से जहीर इकबाल – प्रनूतन बहल का गाना बुमरो रिलीज, देखें वीडियो

Tags