Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • NoteBook Teaser Video: प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की फिल्म नोटबुक ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया ये वीडियो

NoteBook Teaser Video: प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की फिल्म नोटबुक ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया ये वीडियो

NoteBook Teaser Video: सलमान खान के बैनर तले बन रही फिल्म नोटबुक के ट्रेलर लॉन्च से पहले इस फिल्म की एक्ट्रेस प्रनूतन बहल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कुछ बच्चें आपस में लड़ते हैं. इसके अंत में यही दिखाया गया है की सभी को इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का बेसब्री से इंतजार है.

NoteBook Teaser Video
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2019 17:33:48 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सलमान खान के प्रोडोक्शन में बन रही है फिल्म नोटबुक की एक्ट्रेस प्रनूतन बहल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में इस फिल्म के ट्रेलर की छोटी सी झलक दिखाई दी है. वीडियो में दो-तीन बच्चो एक नोटबुक को खोलने के लिए झगड़ा करते हैं. इसी वीडियो के एंड में कल इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा की गई है. थोड़ी देर पहले डाली गई इस वीडियो को काफी संख्या में दर्शक पसंद कर चुके हैं.

फिल्म नोटबुक का ट्रेलर कल रिलीज होगा. इससे पहले इस फिल्म के की पोस्टर भी रिलीज हो चुके हैं. सलमान खान के बैनर तले बन रही इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता है. इस फिल्म में आपको मोहिनीश बहल की बेटी प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल नजर आएंगे. इस फिल्म से ये दोनों सितारें बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. पिछले दिनों सलमान खान के जरिये डाले गए पोस्ट के अनुसार इस फिल्म की स्टोरी लव स्टोरी होगी जो बिना मिला प्यार में बंध जाते हैं. इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर में हुई है.

https://www.instagram.com/p/BuJEa-qH3n3/

फिल्म नोटबुक इसी साल मार्च में रिलीज होगी. बताते चले कि इस फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ कर रहे हैं. अब देखना होगा कि सलमान खान के बैनर तले बन रही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना जादू बिखेर पाती है.

Kesari Dialogues Memes: अक्षय कुमार के केसरी डायलॉग्स पर वायरल हुए ये मजेदार मीम्स, हंसते – हंसते हो जाएंगे लोट पोट

Saumya Tandon’s House Catches Fire: भाभी जी घर पर हैं फेम सौम्या टंडन के घर पर लगी भीषण आग

Tags