Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अब आ रहे है मोईद्दीन भाई, रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ से फर्स्ट लुक हुआ वायरल

अब आ रहे है मोईद्दीन भाई, रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ से फर्स्ट लुक हुआ वायरल

मुंबई: अब तक आपने ‘किसी का भाई किसी की जान’ के भाईजान को टक्कर देने के लिए नया भाई आ चुका है. इस भाई ने एंट्री लेते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है और साथ ही इस भाई के लुक की काफी चर्चा भी हो रही है. यह भाईजान कोई और नहीं साउथ […]

first look of Rajinikanth's 'Lal Salaam'
inkhbar News
  • Last Updated: May 8, 2023 15:36:11 IST

मुंबई: अब तक आपने ‘किसी का भाई किसी की जान’ के भाईजान को टक्कर देने के लिए नया भाई आ चुका है. इस भाई ने एंट्री लेते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है और साथ ही इस भाई के लुक की काफी चर्चा भी हो रही है. यह भाईजान कोई और नहीं साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार और फैंस के चहिते कलाकार रजनीकांत है. सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सलाम’ से उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. रजनीकांत के इस नए लुक में एक्टर कमाल के लग रहे हैं और यह सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

Inkhabar

रजनीकांत का नया लुक रिलीज

दरअसल सुपरस्टार रजनीकांत की इस तस्वीर को लायका प्रोडक्शंस के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘मुंबई में आ गया है सबका फेवरिट भाई.. तलैवा का होने जा रहा है आगाज.. लाल सलाम में मोईद्दीन के किरदार में सुपरस्टार रजनीकांत. इस प्रकार उनकी इस तस्वीर पर फैंस के जमकर कमेंट भी आ रहे हैं.

रजनीकांत की बेटी हैं ‘लाल सलाम’ की निर्देशक

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम के फर्स्ट लुक पोस्टरों को इंग्लिश और तमिल में रिलीज कर दिया गया है. बता दें कि इस फिल्म को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या डायरेक्ट कर रही हैं. साथ ही इस फिल्म में रजनीकांत का कैमियो है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य किरदारों में हैं. वहीं इस फिल्म का म्यूजिक ए.आर. रहमान का है. हालांकि इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है.

Lok Sabha election 2019 Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2019 ओपिनियन पोल सर्वे में एनडीए को जीत, यूपीए को भारी बढ़त

Academics 4 Namo Campaign: पीएम नरेंद्र मोदी के एकेडेमिक्स फॉर नमो अभियान से जुड़े देशभर के 1500 से भी ज्यादा प्रोफेसर, विचारक और बुद्धिजीवी