Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अब नहीं रुकेगी स्त्री 2 की रफ्तार, क्या 600 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है ये फिल्म?

अब नहीं रुकेगी स्त्री 2 की रफ्तार, क्या 600 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है ये फिल्म?

नई दिल्ली: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीना हो चुका है. वहीं इस दौरान इस हॉरर कॉमेडी ने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया और जमकर कमाई कर रही है.हालांकि ये फिल्म साल की सबसे बड़ी हिंदी हिट बनकर उभरी है. ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस […]

Now the pace of Stree 2 will not stop, is this film going to touch the figure of Rs 600 crores_
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2024 10:17:57 IST

नई दिल्ली: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक महीना हो चुका है. वहीं इस दौरान इस हॉरर कॉमेडी ने कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया और जमकर कमाई कर रही है.हालांकि ये फिल्म साल की सबसे बड़ी हिंदी हिट बनकर उभरी है. ‘स्त्री 2’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा अब भी बरकरार है. आइए यहां जानते हैं कि फिल्म ने रिलीज के 29वें दिन कितनी कमाई की है.

 

राज कर रही है

 

‘स्त्री 2’ करीब एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इस फिल्म को दर्शकों का इतना प्यार देखकर मेकर्स और स्टारकास्ट भी हैरान हैं. उम्मीद थी कि 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री’ की तरह इसका सीक्वल भी दर्शकों को पसंद आएगा, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि इसे इतना पसंद किया जाएगा कि यह बाकी सभी फिल्मों को मात दे देगी. खैर, ‘स्त्री 2’ को बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए चार हफ्ते हो चुके हैं और अब यह अपनी रिलीज के पांचवें हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है और अभी भी टिकट काउंटर से बाहर नहीं निकल रही है.

 

पहले हफ्ते का कलेक्शन

 

‘स्त्री 2’ के कलेक्शन की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, ‘स्त्री 2’ का पहले हफ्ते का कलेक्शन 307.80 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 145.80 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते का बिजनेस और चौथे हफ्ते का कलेक्शन 72.83 करोड़ रुपये रहा. इस हफ्ते का कलेक्शन 37.75 करोड़ रुपये हो गया है.

 

शुरुआती आंकड़े आ गए

 

इसके साथ ही चार हफ्तों में ‘स्त्री 2’ की कुल कमाई 564.18 करोड़ रुपये हो गई। अब रिलीज के 30वें दिन फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं. इसके साथ ही चार हफ्तों में ‘स्त्री 2’ की कुल कमाई 564.18 करोड़ रुपये पहुंच गई है. अब रिलीज के 30वें दिन फिल्म की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

 

ये भी पढ़ें: लव एंड वॉर की नई रिलीज डेट का ऐलान, जानिए कब आएगी रणबीर-आलिया और विक्की की मूवी?