Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • O O Jaane Jaana Song postponed: सलमान खान – कैटरीना कैफ का गाना ओ ओ जाने जाना इस वजह से हुआ पोस्टपोन

O O Jaane Jaana Song postponed: सलमान खान – कैटरीना कैफ का गाना ओ ओ जाने जाना इस वजह से हुआ पोस्टपोन

O O Jaane Jaana Song postponed: सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या का बेहतरीन गाना ओ ओ जाने जाना का रीमेक वर्जन फिल्म टाइम टू डांस में देखने को मिलेगा. इस गाने की शूटिंग कैटरीना कैफ और सलमान खान जल्द ही करने वाले थे लेकिन अब खबर आ रही है कि इस गाने को पोस्टपोन कर दिया गया है.

O O Jaane Jaana Song postponed
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2019 13:11:52 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में एक स्टंट सीन के दौरान कैटरीना कैफ के पैर में गंभीर चोट आ गई जिसके चलते वो फिलहाल शूटिंग नहीं कर पा रही हैं. भारत फिल्म के अलावा कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ सूरज पंचोली और ईसाबेल कैफ की फिल्म टाइम टू डांस के गाने की शूटिंग भी करने जा रही थीं लेकिन पैर में चोट के चलते फिलहाल उस गाने की शूटिंग पोस्टपोन कर दिया गया है.

जी हां कैटरीना कैफ के पैर में चोट के चलते टाइम टू डांस के गाने ओ ओ जाने जाने की शूटिंग को पोस्टपोन कर दिया गया है, जैसे ही कैटरीना कैफ का पैर ठीक हो जाएगा गाने की शूटिंग शुरू की जाएगी. सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या का सुपरहिट गाना ओ ओ जाने जाना का रीमेक वर्जन फिल्म टाइम टू डांस में लिया जा रहा है. सलमान खान के शर्टलेस अंदाज ने इस गाने में हर किसी का ध्यान खींच लिया था. 90 के दशक के इस पॉपुलर गाने पर अब सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ धमाल मचाती नजर आएंगी.

बता दें टाइम टू डांस से कैटरीना कैफ की बहन ईसाबेल कैफ बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. इस फिल्म में वो सूरज पंचोली संग रोमांस करती नजर आएंगी. सूरज पंचोली को बॉलीवुड में मौका देने वाले सलमान खान ही थे. सलमान खान और कैटरीना कैफ इस गाने के जरिए टाइम टू डांस फिल्म का प्रमोशन भी करते नजर आएंगे.

02/19 Salman Khan Katrina Kaif Relationship: कैटरीना कैफ का मूड बना देता है सलमान खान का ये गाना, सुनते ही लगती हैं झूमने

Tags